live
S M L

रोज वैली चिटफंड घोटाला: टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय गिरफ्तार

चिटफंड मामले में तापस पाल के बाद सुदीप बंदोपाध्याय गिरफ्तार होने वाले दूसरे तृणमूल सांसद

Updated On: Jan 03, 2017 04:36 PM IST

FP Staff

0
रोज वैली चिटफंड घोटाला: टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय गिरफ्तार

रोजवैली चिटफंड घोटाला मामले में सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के एक और सांसद को गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

कोलकाता उत्तर से सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ममता बनर्जी के काफी करीबी बताए जाते हैं. इस मामले में सुदीप बंदोपाध्याय सीबीआई के सामने पेश हुए. उनसे लंबी पूछताछ की गई.

सीबीआई ने पूछताछ के लिए तीसरी बार नोटिस जारी किया था. पहले दी गई दो नोटिस का तृणमूल सांसद ने कोई जवाब नहीं दिया था.

cbi headquarter

तीसरी बार नोटिस जारी होने पर सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मुझे क्यों नोटिस भेजा जा रहा है. यही जानने के लिए मैं आया हूं'.

पिछले हफ्ते इसी मामले में तृणमूल के सांसद तापस पाल से पूछताछ की गई थी. उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया था.

तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीबीआई पर केंद्र सरकार के इशारे पर अपनी पार्टी के सांसदों को गिरफ्तार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसे नोटबंदी अभियान के खिलाफ आवाज उठाने पर बदले की कार्रवाई करार दिया है.

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर सीबीआई करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले की जांच कर रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi