पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को INX मीडिया से जुड़े एक केस में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक कार्ति को बुधवार सुबह 8 बजे सीबीआई ने चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है.
#FLASH Karti Chidambaram taken into custody by CBI at Chennai Airport over INX media case. pic.twitter.com/91WjX5fQ80
— ANI (@ANI) February 28, 2018
सीबीआई ने गिरफ्तारी के पीछे तर्क दिया है कि वो इस मामले की जांच में बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रहे थे. कार्ति कोर्ट से अनुमति लेकर विदेश गए हुए थे और उनके लौटते ही सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. कुछ दिन पहले ही उनके सहयोगी और सीए एस भास्कर रमन को भी गिरफ्तार किया गया था.
कार्ति चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने आईएनएक्स मीडिया मामले में रिश्वत ली थी. सीबीआई ने आरोप लगाया है कि कार्ति ने आईएनएक्स मीडिया के खिलाफ चल रहे टैक्स की जांच मामले में अपने पावर का प्रयोग कर इस जांच को भी प्रभावित करने की कोशिश की थी.
आईएनएक्स मीडिया केस मामले में फॉरेन इंवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) के उल्लंघन की जांच चल रही थी. इस मामले में कार्ति से सीबीआई कई दफे पूछताछ कर चुकी है.
सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया समूह को मॉरिशस से विदेशी विनिमय स्वीकार करने की एफआईपीबी द्वारा उस समय दी गई मंजूरी को लेकर पूछताछ की थी. यह मंजूरी तब दी गई थी जब उनके पिता पी चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोप लगाया था कि आईएनएक्स मीडिया ने जानबूझकर और शर्तों को ताक पर रख कर एफआईपीबी की स्वीकृति के बिना आईएनएक्स न्यूज प्राइवेट लिमिटेड में 26 प्रतिशत का निवेश किया. जिसमें कुछ विदेशी निवेशकों का अप्रत्यक्ष निवेश भी शामिल था. विदेशी निवेश के लिए मिली अनुमति के 4.62 करोड़ रुपए से आईएनएक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 305 करोड़ रुपए एकत्रित किए.
पी चिदंबरम ने कहा था कि आईएनएक्स मीडिया मामले में कार्ति के खिलाफ सीबीआई की एफआईआर में जो आरोप लगाए गए हैं वह पूरी तरह काल्पनिक और असंभावित हैं. उनकी याचिका में कहा गया है कि एफआईआर को कोई भी पढ़ेगा तो यह स्पष्ट हो जाएग कि दो निजी कंपनियों के बीच 10 लाख रुपए के वाणिज्यिक लेनदेन में जानबूझकर फंसाया गया है.
Congress will not be deterred by unleashing of vendetta against P.Chidambaram & his family, we will continue to bring out the truth: Randeep Surjewala, Congress on Karti Chidambaram being taken in custody by CBI pic.twitter.com/59EwyQdLHU
— ANI (@ANI) February 28, 2018
कार्ति चिदंबरम को सीबीआई द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस के प्रवक्त रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि चिदंबरम और उनके परिवार के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है. कांग्रेस इनसब से विचलित नहीं होगी और सत्य को सामने लाना जारी रखेगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.