हिंदी भाषा का कथित तौर पर अपमान करने के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ सोमवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में मामला दर्ज कराया गया है. सीजेएम (मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी) आरती कुमारी सिंह की अदालत में सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने मामला दर्ज कराया. सीजेएम ने सुनवाई की अगली तारीख 12 दिसंबर तय की है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में नौकरी है तो मराठी युवाओं को तरजीह मिले: राज ठाकरे
शिकायतकर्ता कई समाचार चैनलों पर चली इन खबरों से दुखी हैं जिनमें ठाकरे ने कथित तौर पर कहा कि हिंदी देश की राष्ट्रीय भाषा नहीं है और इस भाषा का अपमान किया. शिकायतकर्ता ने कहा कि ठाकरे के बयान से न केवल मैं बल्कि अन्य सभी हिंदी प्रेमी भी आहत हुए. उन्होंने कहा कि यह पूरे देश का अपमान है.
ठाकरे ने कहा था, 'हिंदी प्यारी भाषा लेकिन राष्ट्रभाषा नहीं है'
गौरतलब है कि राज ठाकरे ने मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा था, 'इसमें कोई शक नहीं कि हिंदी बहुत ही सुंदर भाषा है. लेकिन यह गलत है कि हिंदी राष्ट्रभाषा है. राष्ट्रभाषा पर किसी तरह का कोई निर्णय नहीं हुआ है. जैसे हिंदी भाषा है, वैसे ही मराठी, तमिल, गुजराती और बाकी सारी भाषाएं हैं. ये सभी देश की भाषा हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.