यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए सोमवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया. इस चरण में पूर्वाचल के सात जनपदों गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और जौनपुर की 40 विधानसभा सीटों पर 8 मार्च को वोट डाले जाएंगे.
अंतिम चरण में नक्सल प्रभावित तीन जिले सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली भी शामिल हैं. यहां मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं.
सातवें चरण में 1 करोड़ 41 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. कुल वोटरों में 64.76 लाख महिलाएं हैं. 8 मार्च को होने वाली वोटिंग के लिए कुल 14 हजार 458 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
अंतिम चरण में कुल 535 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है, जिनमें से बीएसपी के 40, बीजेपी के 32, समाजवादी पार्टी के 31, कांग्रेस के 9, आरएलडी के 21, एनसीपी के 5 प्रत्याशी हैं. सबसे अधिक 24 उम्मीदवार वाराणसी कैंट सीट से मैदान में हैं, जबकि सबसे कम छह प्रत्याशी केराकत सीट पर हैं.
गाजीपुर जिले की जखनिया (सुरक्षित), सैदपुर (सुरक्षित), गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद, मोहम्मदाबाद और जमानिया विधानसभा सीटें शामिल हैं. वाराणसी जिले की पिंडरा, अजगरा (सुरक्षित), शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी उत्तर, वाराणसी कैंट और शिवपुरी विधानसभा सीटें शामिल हैं.
चंदौली जिले की मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा और चकिया (सुरक्षित) विधानसभा सीटें शामिल हैं. मिर्जापुर जिले की छानबे (सुरक्षित), मिर्जापुर, मजहावां, चुनार और मरिहां विधानसभा सीटें इसी चरण में शामिल हैं. भदोही जिले की भदोही, ज्ञानपुर और औराई (सुरक्षित) विधानसभा सीटों पर इसी चरण में वोट डाले जाएंगे.
सोनभद्र जिले की घोरावल, राबर्ट्सगंज, ओबरा (सुरक्षित) और दुद्धी (सुरक्षित) विधानसभा सीटों पर वोट इसी चरण में पड़ेंगे. जौनपुर जिले की बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मलहानी, मुंगरा बादशाहपुर, मछलीशहर (सुरक्षित) मरियाहू, जाफराबाद और केराकट (सुरक्षित) विधानसभा सीटों पर आठ मार्च को मतदान होगा.
यूपी समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती 11 मार्च को होगी.
2012 के यूपी विधानसभा चुनाव में इन 40 सीटों में से 23 एसपी के खाते में गई थी. जबकि, बीएसपी को 5, बीजेपी को 4, कांग्रेस को 3 और अन्य को 5 सीटें हासिल हुई थीं.
शिवपाल ने पीएम मोदी से अपील की है कि उन्हें एक फौजी के बदले 10 आतंकियों का सिर लाना चाहिए
भारतीय वायुसेना की ओर से भारत-पाकिस्तान सीमा के पास युद्धाभ्यास आयोजित किया गया.
उन्होंने कहा, 'इन लोगों ने जो गब्बर सिंह टैक्स लागू किया है, उसे बदलकर हम सच्चा जीएसटी बना देंगे.'
अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष ने सिद्धू को बर्खास्त नहीं किया तो यह माना जाएगा कि उन्होंने 'राहुल गांधी के निर्देश पर' बयान दिया.
कुछ असमाजिक तत्व भारत के वीर की आड़ में लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं. इससे बचने के लिए वेबसाइट के जरिए ही पेमेंट करें