बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि अभी उनके पास शादी के लिए टाइम नहीं है क्योंकि वो 2019 चुनावों में बहुत व्यस्त हैं. तेजस्वी का कहना है कि अगर इसके पहले वो शादी कर भी लेते हैं तो भी वो इतने ज्यादा व्यस्त होंगे कि अपना हनीमून भी प्लान नहीं कर पाएंगे. तेजस्वी से रिपोर्टरों ने सवाल किया था कि मई में बड़े भाई की शादी हो जाने के बाद से उनके लिए रिश्तों की बाढ़ आ गई है. ऐसे में उनका शादी का कोई इरादा है या नहीं.
तेजस्वी ने बताया कि शादी के प्रस्ताव तो उन्हें राजनीतिक बैठकों और सभाओं में भी मिल रहे हैं. एक बार तो एक पंडित उन्हें स्टेज पर ही रिश्ते दिखाने लगा था. तेजस्वी ने रिपोर्टरों को कहा- 'मेरे पास भाई की शादी के बाद से बहुत से प्रस्ताव आ रहे हैं. लेकिन शादी अगले साल लोकसभा चुनावों के बाद ही होगी. आपको पता है न कि शादी के बाद हनीमून के लिए टाइम होना चाहिए. लेकिन चुनावों के पहले कहां इतना टाइम है?'
सुशील मोदी पर किया कटाक्ष:
न्यूज 18 के मुताबिक तेजस्वी ने बिहार के वर्तमान उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी पर भी कटाक्ष किया. जुलाई के महीने में नीतिश कुमार द्वारा राजद का साथ छोड़ने के पहले तक तेजस्वी ही बिहार के उप मुख्यमंत्री थे. तेजस्वी ने सुशीम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि- 'अब वो ट्वीट करेंगे कि तेजस्वी शादी कैसे कर सकता है. अभी तो उसे जेल जाना है. सुशील मोदी रोज इस बात की भविष्यवाणी करते हैं कि मुझे आईआरसीटीसी स्कैम में जेल जाना है.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.