बुलंदशहर हिंसा के आरोपी जीतू फौजी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. स्थानीय कोर्ट ने जीतू फौजी को हिरासत में भेजने का आदेश दिया. यूपी के बुलंदशहर में कथित गोहत्या के बाद भड़की हिंसा के मामले में आरोपी सेना के जवान जितेंद्र मलिक उर्फ जीतू फौजी को शनिवार आधीरात को गिरफ्तार कर लिया गया था.
#BulandshahrViolence: Accused Jitu Fauji has been sent to 14 day judicial custody by a local court. (Earlier pic) pic.twitter.com/pPIHrS3sPJ
— ANI UP (@ANINewsUP) December 9, 2018
जीतू फौजी ने यूपी एसटीएफ के सामने कई राज खोले हैं. उसने घटनावाले दिन की पूरी बात एसटीएफ को बताई है. एसटीएफ के मुताबिक जीतू ने पूछताछ में यह स्वीकार किया है कि वह घटना के समय भीड़ के साथ मौजूद था. पुलिस जीतू के मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज रही है. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि जीतू ने ही इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और सुमित को गोली मारी थी और पुलिस के पास अभी तक इसका कोई सीधा सबूत भी नहीं है. फिलहाल उसे आगे की पूछताछ के लिए स्याना थाने लाया गया है.
22 साल का जीतू फौजी 22 राष्ट्रीय राइफल्स का हिस्सा है
एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि जीतू ने यह स्वीकार किया है कि जब भीड़ इकट्ठा होना शुरू हुई तो वह घटनास्थल पर मौजूद था. हालांकि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि उसी ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार या सुमित को गोली मारी थी. जीतू ने पूछताछ में बताया है कि वह गांववालों के साथ वहां पर गया था लेकिन उसने पुलिस पर पत्थरबाजी करने के आरोप को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. एसएसपी ने बताया कि जीतू के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच होगी. बता दें कि 22 साल का जीतू फौजी 22 राष्ट्रीय राइफल्स का हिस्सा है और वह जम्मू-कश्मीर के सोपोर में तैनात था.
ये भी पढ़ें:
बुलंदशहर हिंसा: गिरफ्तार जीतू फौजी ने STF को बताई घटना की पूरी सच्चाई, खोले कई राज
पीएम के अपने बच्चे नहीं हैं, उन्हें खोने का दुख वो नहीं समझेंगे: चंद्रशेखर आजाद
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.