यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बुलंदशहर हिंसा में शहीद हुए पुलिस अफसर सुबोध कुमार सिंह के परिवारवालों से मिलेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने परिवारवालों को मिलने के लिए लखनऊ बुलाया है. सोमवार को बुलंदशहर के स्याना के पास गांववालों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में स्याना पुलिस स्टेशन के एसओ सुबोध कुमार सिंह की गोली लगने से मौत हो गई थी. झड़प में एक स्थानीय निवासी सुमित कुमार की भी गोली लगने से मौत हो गई थी.
#BulandshahrViolence: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath to meet family of Police inspector Subodh Singh in Lucknow tomorrow. pic.twitter.com/yNGCjlWWOr
— ANI UP (@ANINewsUP) December 5, 2018
बुलंदशहर की घटना के बाद से ही विपक्ष योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है. विपक्ष की ओर से कहा गया कि योगी का राज्य जल रहा है और वो तेलंगाना में जहर उगल रहे हैं. सोमवार को जिस दिन बुलंदशहर की घटना हुई, उस दिन योगी आदित्यनाथ तेलंगाना में चुनाव प्रचार कर रहे थे.
घटना की गंभीरता जानने के बाद भी सीएम योगी बुलंदशहर नहीं गए. सोमवार शाम को वो गोरखपुर में महाराणा प्रताप की याद में हुए एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. योगी के बुलंदशहर नहीं जाने और लगातार चुनाव प्रचार में व्यस्त रहने को लेकर राजनीतिक हमले हो रहे थे. अब जाकर उन्होंने शहीद पुलिस अफसर सुबोध कुमार सिंह के परिजनों को मिलने का वक्त दिया है. हालांकि इस पर भी विपक्ष उन्हें घेर सकता है कि योगी बुलंदशहर न जाकर परिवारवालों को मिलने के लिए लखनऊ का बुलावा भेजा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.