live
S M L

बजट 2019: अखिलेश यादव बोले- बोरी की चोरी करने वाली बीजेपी का चुनावों में बोरिया बिस्तर बांध देंगे किसान

इससे पहले जब बजट पेश नहीं हुआ था तो अखिलेश ने कहा था, जब हर क्षेत्र में देश गया घट तो क्या करोगे ला कर बजट

Updated On: Feb 01, 2019 05:43 PM IST

FP Staff

0
बजट 2019: अखिलेश यादव बोले- बोरी की चोरी करने वाली बीजेपी का चुनावों में बोरिया बिस्तर बांध देंगे किसान

मोदी सरकार के बजट पेश करने के बाद यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'एक साल के बजट में दस साल आगे की झूठी बात है. बहुसंख्यक भूमिहीन किसानों और श्रमिकों के लिए इसमें कुछ भी राहत नहीं है. पांच सालों की प्रताड़ना और पीड़ा के बाद देश के किसान, व्यापारी-कारोबारी, बेरोजगार युवा अब बीजेपी से मुक्ति चाहते हैं, दिखावटी ऐलान नहीं.'

अखिलेश ने कहा, 'बीजेपी सरकार ने पिछले 5 सालों में 5-5 किलो करके खाद की बोरियों से जो निकाला है, अब उसी को वो 6 हजार रुपया बनाकर साल भर में वापस करना चाहती है. बीजेपी ने दाम बढ़ाकर और वजन घटाकर दोहरी मार मारी है. अगले चुनाव में किसान, बोरी की चोरी करने वाली बीजेपी का बोरिया-बिस्तर ही बांध देंगे.'

इससे पहले जब बजट पेश नहीं हुआ था तो अखिलेश ने कहा था, 'जब हर क्षेत्र में देश गया घट तो क्या करोगे ला कर बजट..तैयार हो जाइए आनेवाला है झूठ का पुलिंदा जिसमें सच को छोड़कर सब कुछ होगा.'

गौरतलब है कि अरुण जेटली की गैर-मौजूदगी में वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे पीयूष गोयल ने मोदी सरकार का आखिरी बजट पेश किया. हालांकि, यह पूर्ण बजट नहीं था, फिर भी लोकसभा चुनाव में उतरने से ठीक पहले सरकार की तरफ से हर वर्ग को खुश करने की कोशिश की गई. चाहें गरीब तबका हो या फिर किसान या फिर मिडिल क्लास, सबको साधकर सरकार अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश करती दिखी.

जैसे ही मिडिल क्लास को राहत देने के लिए इनकम टैक्स के स्लैब को 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए करने का ऐलान हुआ, वैसे ही पूरे सदन में मोदी-मोदी के नारे लगने लगे. ये बीजेपी के सांसद थे, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में माहौल बना रहे थे. बजट में इस बात का प्रावधान किया गया है कि 5 लाख तक की सालाना आमदनी पर किसी तरह का कोई टैक्स नहीं लगेगा. उसके बाद 1.50 लाख रुपए तक की आमदनी पर 80C के तहत छूट मिलेगा. 80 D में 50 हजार रुपए की छूट. इसके अलावा NPS करने पर 50 हजार रुपए की छूट मिलेगी. इस तरह कुल मिलाकर 7.50 लाख रुपए की आमदनी पर टैक्स नहीं देना होगा.

ये भी पढ़ें: Budget speech 2019: इनकम टैक्स में छूट के साथ पीयूष गोयल के बजट भाषण की बड़ी बातें

ये भी पढ़ें: Budget 2019: Income Tax छूट की सीमा 2.5 से बढ़कर 5 लाख हुई, 5 लाख की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi