देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपना पांचवां आम बजट पेश किया. वित्त मंत्री अरुण जेटली के द्वारा पेश किया गया यह आम बजट मोदी सरकार का आखिरी पूर्णकालिक बजट है. अगले साल ही देश में आम चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में देश की निगाहें इस बजट पर टिकी हुई थीं.
देश में 1 जुलाई 2017 से जीएसटी लागू होने के बाद यह पहला आम बजट था. इस बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कई ऐसी घोषनाएं की, जो आगामी चुनावों को ध्यान में रख कर की गई हैं.
देश में कृषि की लागत मूल्य डेढ़ गुना बढ़ाने से लेकर हेल्थ कार्ड जैसी कई योजनाओं के जरिए मोदी सरकार ने सीधे गरीब जनता और किसानों से जुड़ने का प्रयास किया है.
इस बजट की खास बात यह है कि यह बजट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दिया गया है. जहां इस बजट में आम किसानों और जनता से जुड़े मुद्दों को तवज्जो मिली वहीं देश की अर्थव्यवस्था से जुड़े मसलों को भी खूब तवज्जो दी गई.
किसानों और आम जनता से जुड़े सीधे मसलों पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हिंदी में भाषण दिया वहीं उद्योग धंधों और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारने जैसे मसलों पर अंग्रेजी में भाषण दिया.
ये भी पढ़ें: किसानों, गरीबों और मजदूरों के नाम रहा यह बजट, क्या हैं इसकी 10 बड़ी बातें
कुल मिलाकर यह बजट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दिया गया. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जैसे ही हिंदी में बजट भाषण पढ़ना शुरू किया, यह कयास लगने लगा कि यह बजट आम जनता की बोली जाने वाली भाषा में होने वाला है. यानी किसानों और गांव-देहात में रहने वाले लोगों के लिए लाभदायक होने वाला है.
पिछले कई सालों से यह देखा गया है कि देश का आम बजट भाषण अंग्रेजी में ही होता है. लेकिन, इस बार थोड़ा हटकर रहा. शायद आजाद हिंदुस्तान में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में एक साथ बजट पहले कभी नहीं पढ़ा गया. अरुण जेटली देश के ऐसे पहले वित्त मंत्री बन गए हैं जिन्होंने हिंगलिश में भाषण दिया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.