बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने लोगों को बीजेपी से सावधान रहने की सलाह दी है. शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि भीम आर्मी और बहुजन यूथ जैसे संगठन बीएसपी विरोधी हैं. यह भोले-भाले लोगों को बहका रहे हैं.
मायावती ने कहा, बीएसपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भीम आर्मी जैसे हमारे अन्य सभी विरोधियों से बेहद सावधान रहें. 2019 का लोकसभा चुनाव बेहद करीब है, इसी कारण से भीम आर्मी जैसे कुछ और संगठन बीएसपी के करीब आने के प्रयास में लगे हैं, जिससे कि इनको बड़ा लाभ मिल सके.
BSP has come to know that orgs like Bhim Army&Bahujan Youth for Mission 2019-Next PM Bahan ji are playing in hands of our opposition from behind curtain. Those running these anti-BSP orgs are telling innocent people of our party in Dalit colonies they'll make Behenji PM: Mayawati pic.twitter.com/Mu1BoH5pFM
— ANI (@ANI) November 24, 2018
उन्होंने कहा कि विरोधी दलों के जरिए दलितों को बहकाया-फुसलाया जा रहा है. कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए दलित संगठन बना रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि हमारे भोले-भाले लोग ऐसे संगठनो को न तो चंदा देंगे और न ही झांसे में आकर इनके कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि बीएसपी सभी धर्मो और जातियों की पार्टी है. बीएसपी की सोच अन्य पार्टियों से अलग है.
People running these orgs are telling this to people to run their business&gather people at their events. Not only this, they also tell people that their orgs are working to strengthen only BSP&Behen ji. They're playing with people's sentiments&collecting funds using it: Mayawati pic.twitter.com/NVaaZpVNao
— ANI (@ANI) November 24, 2018
These organisations do this not only for their & opposition's selfish needs but also provoke our innocent people against people of the upper caste and spread hatred: Mayawati, BSP Chief pic.twitter.com/OwP0uFNoL3
— ANI (@ANI) November 24, 2018
मायावती ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र की बीजेपी सरकार को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता से किए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी और पीएम भी जानते हैं कि वो अब सत्ता में नहीं लौटने वाले.
It is almost going to be five years of BJP govt at the centre. General elections will be held in a few months. BJP, especially Narendra Modi, has not fulfilled even 50% of its promises made in 2014. BJP & the PM know this. They feel that they won't be back in power: Mayawati(1/2) pic.twitter.com/qsxymk1pjP
— ANI (@ANI) November 24, 2018
उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बढ़ी हलचल को मुद्दों से भटकाने की कोशिश करार दिया. उन्होंने कहा कि यदि इसे लेकर उनकी (बीजेपी) नीयत साफ होती तो वो 5 साल इंतजार नहीं करते. यह महज उनका राजनीतिक हथकंडा है और कुछ नहीं.
To divert attention from their failures, they raised #RamMandir issue. Had their intentions been good they needn't have waited for 5 yrs. It's their political tactics¬hing else. Whatever their associates like Shiv Sena&VHP are doing is part of their conspiracy.: Mayawati (2/2) pic.twitter.com/mX1KnZdHNp
— ANI (@ANI) November 24, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.