बीएसपी विधायक को राज्यसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग करने का इनाम मिला है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक को इनाम के तौर पर वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई है. दरअसल बीजेपी के पक्ष अनिल सिंह की क्रॉस वॉटिंग के बाद विधायक ने शनिवार को सीएम योगी से मुलाकात करके अपनी जान को खतरा बताया था. इसी के बाद गृह विभाग ने अनिल सिंह को वाई श्रेणी सुरक्षा देने का आदेश जारी कर दिया. इस मामले में बीएसपी प्रमुख मायावती ने बागी विधायक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया था.
क्या था पूरा मामला
पहली वरीयता में बीजेपी के आठ विजयी उम्मीदवारों को 39-39 वोट मिले. एसपी की जया बच्चन को 38 वोट मिले. पहली वरीयता की गिनती में दसवीं सीट के लिए बीएसपी के भीमराव अंबेडकर को 33 वोट मिले और बीजेपी के अनिल अग्रवाल को 22 वोट मिले.
चुनाव से पहले बीएसपी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित नजर आ रही थी. उन्हें बीएसपी के 19, सपा के 10, कांग्रेस के 7, राजा भैया 1, आरएलडी 1 और निर्दलीय विनोद सरोज 1 समेत कुल 39 विधायकों का समर्थन हासिल नजर आ रहा था. लेकिन बीएसपी के मुख्तार अंसारी को जेल से वोट डालने की इजाजत नहीं मिली. इसके बाद बीएसपी विधायक अनिल सिंह वोटिंग से एक दिन पहले बीजेपी विधायकों की बैठक में पहुंच गए और उन्होंने खुलेआम बीजेपी उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान कर दिया. यानी एसपी के नितिन अग्रवाल और बीएसपी के अनिल सिंह ने क्रॉस वोटिंग की.
एसपी-बीएसी ने की थी वोट रद्द करने की अपील
इससे बाद एसपी और बीएसपी ने बागी विधायक नितिन अग्रवाल और अनिल सिंह के वोट को रद्द करने की चुनाव अयोग से अपील की थी. पार्टी का कहना था कि नितिन अग्रवाल और अनिल सिंह ने किसे वोट किया है उसके बारे में पार्टी एजेंट को जानकारी नहीं दी है. इसलिए इनके वोट को रद्द किया जाए. दोनों पार्टियों की आपत्ति की वजह से मतगणना भी कुछ देर के लिए रोक दी गई थी. लेकिन चुनाव आयोग ने दोनों के वोटों को वैध घोषित कर दिया.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चलने वाला ये सॉफ्टवेयर दुनिया भर के लिए बड़ा खतरा बन सकता है
लड़कों के लिए अगर सेक्सी शब्द का इस्तेमाल करना चाहें तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि मिलिंद सोमन सेक्सी हैं
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बच्चियों से बलात्कार के खिलाफ कड़े कानून की मांग को लेकर पिछले 9 दिन से भूख हड़ताल पर थीं
काबुल पुलिस के प्रमुख दाऊद अमीन ने कहा, 'धमाका मतदान केंद्र के एंट्री गेट पर हुआ.'
हैदराबाद में चल रहे 22वें पार्टी कांग्रेस में पोलित ब्यूरो और सेंट्रल कमेटी के लिए रविवार को नए सदस्यों के चयन के बाद महासचिव की घोषणा की गई