live
S M L

BSP सुप्रीमो मायावती आखिरकार Twitter पर आईं, जानिए किसने मनाया?

मायावती ने अपना पहला Tweet 22 जनवरी को किया था, जिसमें उन्होंने सभी को ये बताया था कि अब वो भी Twiter पर आ चुकी हैं

Updated On: Feb 06, 2019 10:56 AM IST

FP Staff

0
BSP सुप्रीमो मायावती आखिरकार Twitter पर आईं, जानिए किसने मनाया?

सोशल मीडिया राजनीतिक पार्टियों का बड़ा हथियार बन चुका है. लोगों से सीधे कनेक्ट करने में इससे मदद मिलती है. लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों का ट्विटर अकाउंट है और वे सोशल मीडिया पर जोर शोर से काम कर रही हैं. ऐसे में सिर्फ मायावती ही ऐसी थीं जो अभी तक ट्विटर से दूर थीं. लेकिन अब उनकी एंट्री हो गई है और उनका ट्विटर हैंडल है @Sushrimayawati.

लोग हमेशा से यही सवाल करते रहे हैं कि आखिर क्या वजह है कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती सोशल मीडिया पर नहीं है. खैर! इन सवालों का सीधे तौर पर तो कोई जवाब नहीं मिला लेकिन इतना तय है कि मायावती को इसकी जरूरत समझ में आ गई है.  मायावती ने अपना पहला ट्वीट 22 जनवरी को किया था, जिसमें उन्होंने सभी को ये बताया था कि अब वो भी ट्विटर पर आ चुकी हैं.

इसके बाद 5 फरवरी को RJD नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी ने भी एक ट्वीट कर मायावती का ट्विटर पर स्वागत किया. तेजस्वी ने कहा, ट्विटर पर आने की मेरी आवेदन मानने के लिए शुक्रिया. मायावती का ये अकाउंट वेरिफाइड है. उनसे अब तक 7, 233 फोलोअर्स जुड़ चुके हैं.

तेजस्वी के इस ट्वीट के बाद कई और लोगों ने भी मायावती का ट्विटर पर स्वागत किया और अपनी खुशी जाहिर की.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi