मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार अपने दूसरे महीने में ही है लेकिन उसके लिए खतरे की घंटी बज उठी है. कांग्रेस की सरकार को यहां समर्थन दे रही बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती के एक बयान से उसके लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं.
मायावती ने रविवार को कहा कि नवगठित सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रही है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता बीजेपी के सत्ता से जाने से राहत की सांस महसूस कर रही थी. लेकिन इसके बाद बनी नई सरकार भी लोगों का शोषण ही कर रही है.
Bahujan Samaj Party (BSP) Chief Mayawati: People of Madhya Pradesh were feeling relieved that the the BJP government is gone. However the initial functioning of the new government isn't satisfying people either. Govt oppression is still continuing. (file pic) pic.twitter.com/cI5eb8YzFb
— ANI (@ANI) February 3, 2019
मायावती के इस बयान को आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पर दबाव बनाने के प्रयास से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब बीएसपी ने कांग्रेस नीत कमलनाथ सरकार को धमकी दी है.
पथरिया सीट से बीएसपी विधायक रमाबाई अहिरवार ने पिछले महीने कांग्रेस को इशारों-इशारों में चेतावनी दी थी कि यदि उन्हें मंत्री नहीं बनाया जाता तो यहां (मध्य प्रदेश) भी कर्नाटक जैसा सियासी संकट जैसा खड़ा हो सकता है.
BSP MLA Ramabai Ahirwar in Damoh,Madhya Pradesh:Congress govt in MP has been formed with support of Behen Ji (BSP Chief Mayawati).We demand ministerial berth for 2 BSP MLAs in Kamal Nath govt. We've seen the situation in Karnataka, we don’t want a similar situation here. (22.01) pic.twitter.com/bBCjBAql3b
— ANI (@ANI) January 23, 2019
बता दें कि नवंबर 2018 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा के नतीजों में कांग्रेस 114 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. वहीं बीजेपी के खाते में 109 सीटें आई थी. तब बहुमत से दूर कांग्रेस को बीएसपी के 2, समाजवादी पार्टी के 1 और 4 निर्दलीय विधायकों ने सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन दिया था.
बीएसपी सुप्रीम मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस को मध्य प्रदेश और राजस्थान में बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान किया था. इसके बाद कांग्रेस के पास गठबंधन के तहत कुल 121 विधायकों का समर्थन हासिल हुआ था और उसने 15 वर्षों बाद उसने राज्य में अपनी सरकार बनाई थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.