शुक्रवार को कर्नाटक विधानसभा का बजट सत्र शुरु हुआ. सत्र की शुरुआत ही हंगामेदार रही. इसी क्रम में बीजेपी ने राज्यपाल के अभिभाषण के बहिष्कार की भी घोषणा कर दी है. कर्नाटक बीजेपी प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि बीजेपी राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं ला रही है. पार्टी अभी सभी चीजों पर नजर बनाए हुए है और सही समय का इंतजार कर रहे हैं. येदियुरप्पा ने कहा कि राज्य सरकार की कैबिनेट के अंदर मतभेद की स्थिति है.
BS Yeddyurappa, BJP on boycotting Governor's speech: No development is going on, there is infighting within the cabinet, that is why we boycotted Governor's speech. We are not going to move a no-confidence motion. We're waiting & observing everything. #Karnataka pic.twitter.com/y09zMDSOuD
— ANI (@ANI) February 6, 2019
इसके पहले सदन में बजट सत्र की शुरुआत से ही बीजेपी कुमारस्वामी सरकार पर हमलावर रही है. पार्टी, कुमारस्वामी सरकार पर अल्पमत में होने का आरोप लगा रही है. इसके पहले बीजेपी पर राज्य में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार गिराने की कोशिश में लगे रहने के आरोप लगते रह हैं. पर मंगलवार को विधायक दल की बैठक में येदियुरप्पा ने साफ कर दिया था कि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार के खिलाफ पार्टी अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाएगी. जेडीएस-कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था कि सरकार में ‘व्यापक स्तर’ पर भ्रष्टाचार है और दोनों ही पार्टियों के बीच समन्वय की कमी है.
इसी की पुष्टि करते हुए येदियुरप्पा ने बुधवार को फिर कुमारस्वामी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने से इनकार किया है. बुधवार से शुरू हुए विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बीजेपी सहित विपक्षी दलों ने सदन में ही राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. बीजेपी ने सरकार पर आरोप लगाया कि उनके पास संख्या बल नहीं है. यह अल्पमत की सरकार है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.