live
S M L

Jind Election Results LIVE: जींद में BJP ने मारी बाजी, रामगढ़ सीट पर कांग्रेस को जीत

जींद की सीट पर हारने के बाद सुरजेवाला ने कहा, अब मिड्ढा लोगों की उम्मीदों को पूरा करेंगे

| January 31, 2019, 03:36 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Jan 31, 2019

  • 15:48(IST)

    जींद सीट पर जीत हासिल करने वाले बीजेपी के कृष्ण मिड्ढा ने कहा, मैं अपनी पार्टी को सपोर्ट करने वाले हर शख्स को धन्यवाद करता हूं. यह बहुत बड़ी जीत है. इस चुनाव में बड़े लीडर थे लेकिन हमने उन्हें हरा दिया है. हम पीएम की तरफ से लॉन्च हर स्कीम को आगे बढ़ाएंगे. 

  • 15:30(IST)

    जींद सीट पर जीत हासिल करने वाले बीजेपी के कृष्ण मिड्ढा ने कहा, मैं अपनी पार्टी को सपोर्ट करने वाले हर शख्स को धन्यवाद करता हूं. यह बहुत बड़ी जीत है. इस चुनाव में बड़े लीडर थे लेकिन हमने उन्हें हरा दिया है. हम पीएम की तरफ से लॉन्च हर स्कीम को आगे बढ़ाएंगे. 

  • 15:26(IST)

    बीजेपी के कृष्ण लाल मिड्ढा को मिली जींद में जीत. सुरजेवाला का जादू नहीं चला. सुरजेवाला 12935 वोटों से हार गए हैं. बीजेपी के कृष्ण लाल मिड्ढा को कुल 50556 वोट मिले हैं. JJP के दिग्विजय सिंह चौटाला को 37,631 वोट मिले थे. सुरजेवाला को 22740 वोट हासिल हुए हैं.  

  • 15:18(IST)

    जींद बायपोल के नतीजे पर कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला ने कहा, मेरा मानना है कि मनोहर लाल खट्टर और कृष्णा मिड्ढा जी लोगों का सपना पूरा करेंगे. मुझे पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी थी मैंने उसे अपनी क्षमता के हिसाब से पूरा किया. मैं कृष्णा मिड्ढा जी को बधाई देता हूं.  

  • 15:12(IST)

    बीजेपी के कृष्ण मिड्ढा ने 12,000 वोटों से जींद की सीट जीत ली है. वहीं राजस्थान के रामगढ़ में कांग्रेस की साफिया जुबैर ने बड़े मार्जिन से जीत हासिल की है. 

  • 15:08(IST)

    बीजेपी के कृष्ण मिड्ढा ने 12,000 वोटों से जींद की सीट जीत ली है. वहीं राजस्थान के रामगढ़ में कांग्रेस की साफिया जुबैर ने बड़े मार्जिन से जीत हासिल की है. 

  • 15:05(IST)

    बीजेपी ने हरियाणा सीट पर जीत हासिल कर ली है. 

  • 14:30(IST)

    जींद में 11 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. बीजेपी 46916 वोट के साथ सबसे आगे है. जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार 30956 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं जबकि कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला 19611 वोट के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं.

  • 14:15(IST)

    जींद उपचुनाव में नौ राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. बीजेपी की बढ़त लगातार बढ़ती ही जा रही है. नौवें राउंड के बाद पार्टी की बढ़त 12 हजार 236 वोट हो गई है.

  • 14:09(IST)

    हरियाणा के जींद में मतगणना केंद्र पर हंगामे के बाद पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी. जींद के एसपी ने कहा कि वहां पर कुछ गैरकानूनी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी. हमारे कहने पर भी वे वहां से हटने को तैयार नहीं थे. इसलिए हमें थोड़ी ताकत का इस्तेमाल करना पड़ा. अब स्थिति समान्य है और मतगणना जारी है.

  • 13:55(IST)

    जींद उपचुनाव में आठ राउंड की मतगणना के बाद जेजेपी को 3467 वोट मिले. जेजेपी के मतों की संख्या अब 22870 वोट हो गई है. जबकि बीजेपी को आठवें राउंड में 3369 वोट मिले, अब बीजेपी की कुल वोट की संख्या 32,180 हजार हो गई है.

    वहीं कांग्रेस को आठवें राउंड में 2,086 वोट मिले. कांग्रेस के वोटों की कुल संख्या 13,733 हजार हो गई है. जबकि एलएसपी को आठवें राउंड में सिर्फ 544 वोट मिले. एलएसपी के वोटों की संख्या 9,210 वोट हो गई है. वहीं आईएनएलडी को आठवें राउंड में सिर्फ 148 वोट ही मिले. जबकि नोटा को आठवें राउंड में 34 वोट मिले.

  • 13:54(IST)

    ईवीएम में खराबी आने और काउंटिंग में गड़बड़ी के आरोप के बाद हुए हंगामे के कारण गिनती रो दी गई थी. जींद में फिर से मतगणना शुरू हो गई है.

  • 13:52(IST)

    लोकसभा में 10 की 10 सीटें जीतेंगे

    जींद विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव के मतों की गिनती जारी है. सात राउंड की काउंटिंग पूरी होने के बाद बीजेपी प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं. इस पर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि बीजेपी की साढ़े 9 हजार से लीड चल रही है, इससे हमारी जीत सुनिश्चित है.

    सीएम ने कहा कि हमारी सरकार को साढ़े 4 साल हो गए हैं. नगर निगम के बाद बीजेपी को जींद में भी कामयाबी मिली है. मैं जींद के मतदाताओं का आभार प्रकट करता हूं. इस चुनाव का असर लोकसभा चुनाव पर रहेगा. हमें विश्वास है कि लोकसभा चुनाव में हम दस की दस सीटें जीतेंगे.

  • 13:28(IST)

    जींद विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव में 7वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. बीजेपी उम्मीदवार 9408 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. जेजेपी दूसरे नंबर पर है जबकि कांग्रेस अभी भी तीसरे नंबर पर चल रही है.

  • 13:13(IST)

    EVM के नंबर मैच नहीं होने पर हंगामा शुरू हुआ. मतगणना केंद्र पर वोट की गिनती रोक दी गई है. माहौल को बिगड़ते देख सीआरपीएफ के जवानों को काउटिंग सेंटर पर बुला लिया गया है.

  • 13:11(IST)

    जींद में काउंटिंग सेंटर में हंगामा. ईवीएम में तकनीकी खराबी के बाद हंगामा हो रहा है. फिलहाल काउंटिंग रुकी हुई है. अधिकारी मामले को सुलझाने में जुटे हैं.

  • 13:09(IST)

    रामगढ़ से जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस की साफिया खान ने कहा कि जनता को मालूम है कि हम काम करने में विश्वास रखते हैं.

  • 13:08(IST)

    रामगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को मिली जीत पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि लोगों ने एक अच्छा निर्णय लिया है. मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं और आभार व्यक्त करता हूं. रामगढ़ की जनता ने ऐसे समय में एक संदेश दिया है जिसकी अभी बहुत आवश्यकता थी. यह जीत लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी को प्रोत्साहित करेगी.'

  • 12:42(IST)

    सात राउंड की गिनती के बाद भी जींद में बीजेपी प्रत्याशी की बढ़त बरकरार है. बीजेपी उम्मीदवार 9330 वोट से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर जेजपी है तो अब भी कांग्रेस तीसरे नंबर पर है.

  • 12:30(IST)

    जींद विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. इस सीट से शुरुआत में जेजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे थे लेकिन अब बीजेपी ने बढ़त बना ली है. कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला तीसरे नंबर पर बने हुए हैं.

  • 12:01(IST)

    राजस्थान में कांग्रेस ने लगाया सीटों का शतक, साफिया की जीत के साथ ही कांग्रेस के विधायकों की संख्या हुई 100

  • 11:54(IST)

    राजस्थान के अलवर जीले की रामगढ़ सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई है. कांग्रेस उम्मीदवार को कुल 83311 वोट मिले. उन्होंने 12228 वोट से जीत हासिल की है. बीजेपी उम्मीदवार को कुल 71083 वोट मिले.

  • 11:50(IST)

    जींद विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. पांचवें राउंड की गिनती पूरी होने के बाद बीजेपी उम्मीदवार 21052 वोट के साथ पहले नंबर पर है. जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार 15315 वोट के साथ दूसरे जबकि कांग्रेस प्रत्याशी 8813 वोट के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं.

  • 11:38(IST)

    जींद उपचुनाव में पांचवें राउंड की गिनती पूरी हो गई है. पांचवे राउंड की मतगणना पूरी होने पर बीजेपी की बढ़त 5571 वोट हो गई है. जेजेपी को पांचवे राउंड में 1872 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 1191 वोट मिले. पांचवें राउंड के बाद बीजेपी पहले नंबर पर, जेजेपी दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर है. बीजेपी प्रत्याशी 21052 वोट के साथ आगे चल रहे हैं.

  • 11:37(IST)

    रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए हो रही मतगणना के 19 राउंड पूरे हो चुके हैं. कांग्रेस प्रत्याशी 9724 वोट से आगे चल रही हैं.

  • 11:35(IST)

    रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की 17 राउंड की मतगणना हुई पूरी. कांग्रेस उम्मीदवार की लीड कम हुई. कांग्रेस की सफिया खान 14,163 वोट से आगे, कांग्रेस को 72,267, बीजेपी को मिले 58,104 वोट.

  • 11:02(IST)

    रामगढ़ विधानसभा चुनाव की मतगणना के 14 राउंड पूरे हो चुके हैं. कांग्रेस प्रत्याशी साफिया खान 16,652 मतों से बढ़त बनाई हुई हैं. कांग्रेस की सफिया खान को 63, 906 मत, जबकि बीजेपी के सुखवंत को मिले 47,254 मत मिले हैं.

  • 10:51(IST)

    हरियाणा की जींद सीट पर तीसरे राउंड की गिनती पूरी. जननायक जनता पार्टी के उम्मदीवार 11226 वोट के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. बीजेपी 9350 वोट के साथ दूसरे नंबर पर है जबकि कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला 5812 वोट के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

  • 10:49(IST)

    रामगढ़ सीट पर 13वें राउंड की गिनती पूरी. कांग्रेस प्रत्याशी 16221 मतों से आगे चल रही है.

  • 10:36(IST)

    जींद से जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार 7892 वोट के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. दूसरे राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. बीजेपी 6554 वोट के साथ दूसरे नंबर पर है जबकि आईएनएलडी उम्मीदवार को अबतक 1365 वोट मिले हैं.

Jind Election Results LIVE: जींद में BJP ने मारी बाजी, रामगढ़ सीट पर कांग्रेस को जीत

हरियाणा के जींद विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव में मतों की गिनती आज होगी और इसके लिए सभी तेयारियां पूरी कर ली गई है. इस हाई प्रोफाइल उपचुनाव में कांग्रेस, बीजेपी, INLD और नवगठित जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार मैदान में हैं.

इलेक्शन ऑफिसर ने बताया कि जींद उपुचनाव की मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और सुबह आठ बजे मतों की गिनती का काम शुरू होगा. उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए काउंटिंग सेंटर में 14 टेबल लगाई गई है और यह काम 13 राउंड में पूरा किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि यहां सामान्य आब्जर्वर सौरभ भगत की निगरानी में मतगणना प्रक्रिया पूरी करवाई जाएगी. मतगणना के लिए प्रत्येक टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाईजर, एक सहायक काउंटिंग सुपरवाईजर और एक माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है.

उल्लेखनीय है कि जींद के लिए बीते 28 जनवरी को मतदान हुआ था और 75.77 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस सीट पर 80,556 महिलाओं समेत करीब 1.7 लाख मतदाता रजिस्टर्ड हैं. इस निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में 71 मतदान केंद्र और शहरी क्षेत्रों में 103 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब 3000 पुलिसकर्मी चुनाव के दौरान तैनात किए गए. इसके अलावा त्वरित कार्रवाई बल और सीआरपीएफ के 200 से अधिक जवान और 500 होम गार्ड तैनात किए गए. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi