जम्मू-कश्मीर के निकाय चुनावों में लद्दाख में बीजेपी का सफाया हो गया. जबकि जम्मू में बीजेपी का मेयर बनेगा. कश्मीर घाटी से भी बीजेपी के लिए अच्छी खबर आई है. पार्टी ने आज यानी शनिवार को घोषित हुए नतीजों में यहां 21 सीटें जीती हैं.
#Jammu Municipal Corporation Polls Result Out:
Total Seats 75
BJP Wins - 43 Congress Wins - 14 Independent Wins - 18
— All India Radio News (@airnewsalerts) October 20, 2018
दक्षिण कश्मीर के आतंक प्रभावित 4 जिलों के शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने 132 वार्डों में से 53 में जीत हासिल कर ली है. इस महीने कुल चार चरणों में मतदान आयोजित किया गया था. इस अभूतपूर्व जीत से चार जिलों अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा, शोपियां के 20 नगर निकायों में से कम से कम चार पर पार्टी ने अपना कब्जा जमा लिया है.
In Jammu Municipal Board there are 75 wards&BJP won 43 seats, Indian National Congress won 14 seats&Independent candidates won 18 seats. In municipal committees there are 7 wards of them BJP has won 2 seats,INC has won 4 seats&independent candidate won 1 seat:EC #JammuandKashmir pic.twitter.com/1whoSOcBqZ
— ANI (@ANI) October 20, 2018
शोपियां के 12 वार्डों में बीजेपी के प्रत्याशी निर्विरोध ही चुने लिए गए
दक्षिण कश्मीर के 94 वार्डों का परिणाम अभी तक घोषित कर दिया गया है जिसमें से कांग्रेस 28 सीटें जीतने में सफल रही है. इस तरह से पार्टी ने कम से कम तीन नगर निगमों पर अपना नियंत्रण कर लिया है.वहीं शोपियां के 12 वार्डों में बीजेपी के प्रत्याशी निर्विरोध ही चुने लिए गए हैं.
देवसर नगर निगम में पार्टी ने सभी आठ सीटों पर जीत हासिल की है. इस क्षेत्र से कांग्रेस के नेता मोहम्मद अमीन भट विधानसभा के सदस्य हैं. काजीगुंड नगर समिति में बीजेपी को साधारण बहुमत मिली और उसने सात वार्डों में से चार में जीत हासिल की. तीन अन्य वार्डों में कोई प्रत्याशी मैदान में था ही नहीं.
वहीं पहलगाम नगर समिति में पार्टी ने 13 सीटों में से सात पर जीत हासिल की है जबकि शेष छह सीटों पर कोई प्रत्याशी नहीं था. अनंतनाग और मत्तन एवं दक्षिण कश्मीर में दो अन्य नगर निगमों में मतों की गिनती जारी है और शनिवार देर शाम तक परिणाम आने की उम्मीद है.
इसके अलावा, कांग्रेस ने छह सीटों के साथ बडगाम नगर निगम पर जीत दर्ज की जबकि बीजेपी ने चार सीटों पर जीत हासिल की. तीन सीटें खाली रही. चरार-ए-शरीफ में कांग्रेस ने 13 में से 11 सीटों पर जीत हासिल की जबकि शेष दो सीट खाली रही. चडोरा में भी पार्टी ने आठ में से छह सीटों पर जीत हासिल की जबकि अन्य पांच सीटों पर कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.