live
S M L

जल्द ही पूरे देश में खारिज कर दी जाएगी बीजेपी : नायडू

नायडु ने कहा, ‘इतने दिनों से बार- बार सदन को स्थगित कराकर बीजेपी इस मुद्दे से बच रही है

Updated On: Apr 06, 2018 04:35 PM IST

Bhasha

0
जल्द ही पूरे देश में खारिज कर दी जाएगी बीजेपी : नायडू

तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने पार्टी सांसदों से कहा कि वे आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए अपना विरोध प्रदर्शन तेज करें.

टीडीपी सांसदों के साथ एक टेली- कॉन्फ्रेंस में नायडु ने कहा, ‘इतने दिनों से बार- बार सदन को स्थगित कराकर बीजेपी इस मुद्दे से बच रही है.

अगर सदन की कार्यवाही अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित हो गई है तो सांसदों को निश्चित रूप से राष्ट्रपति से मिलना चाहिए. बीजेपी बांटो और राज करो की तर्ज पर काम कर रही है.’ संसद के बजट सत्र के दूसरे हिस्से का शुक्रवार को आखिरी दिन था.

अमरावती में सुबह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडु ने आंध्रप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2014 को लेकर केंद्र के रवैये के विरोध में अपने मंत्रियों और टीडीपी विधायकों की एक साइकिल रैली का नेतृत्व किया.

अपने मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा जारी किए गए एक बयान में नायडु ने कहा, ‘आंध्र प्रदेश के लोग पहले ही बीजेपी को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. जल्द ही एक दिन आएगा जब बीजेपी को पूरे देश में अस्वीकार कर दिया जाएगा.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi