मुंबई के मेयर के रूप में शिवसेना के उम्मीदवार की ताजपोशी का रास्ता साफ हो गया है. जहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने शनिवार को घोषणा की कि बीजेपी आठ मार्च को होने वाले मेयर पद के चुनाव में नहीं लड़ेगी.
फड़णवीस ने यह भी स्पष्ट किया कि बीजेपी के फैसले को उनकी सरकार को स्थिर बनाये रखने के लिए किया गया इसे ‘समर्पण’ नहीं माना जाना चाहिए.
उन्होंने यहां अपने सरकारी आवास पर संवाददाताओं से कहा, ‘मुंबई की जनता ने बीजेपी के लिए भरपूर मतदान किया क्योंकि उन्हें निगम प्रशासन में पारदर्शिता के हमारे एजेंडे पर भरोसा है. शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी वहीं हम उनसे दो सीट पीछे रहे. हम अपने दम पर मेयर बनाने के लिए संख्या नहीं पा सके.’
बीएमसी में शिवसेना के 84 पाषर्द चुनकर आए हैं वहीं बीजेपी दो सीट पीछे रह गई.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘बीजेपी उप मेयर पद के लिए भी चुनाव नहीं लड़ेगी और स्थाई, सुधार, शिक्षा समितियों और बेस्ट समिति के अध्यक्ष पद के लिए भी चुनाव नहीं लड़ेगी.'
उन्होंने कहा, ‘हमें हमारा मेयर बनाने के लिए अन्य दलों का समर्थन जरूरी था.’ फड़णवीस के मुताबिक बीजेपी के पास दो ऑपशन थे. एक तो बाहरी समर्थन लेकर मेयर बनाना, जिसका मतलब होता कि पारदर्शिता के मामले में समझौता कर लिया गया. दूसरा यह कि जनता का हम पर जताए गए विश्वास को उचित ठहराना.
बीजेपी बीएमसी में पारदर्शिता पर नजर रखेगी
उन्होंने कहा, ‘हमने दूसरा ऑपशन चुना.’
फड़णवीस ने कहा, ‘मुंबई के मेयर के मुद्दे का मेरी सरकार की स्थिरता से कोई लेनादेना नहीं है. यह स्थिर है. शुक्रवार को शिवसेना के मंत्रियों ने कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लिया और हम अनेक मुद्दों पर सहमत थे.’
फड़णवीस ने कहा, ‘पार्टी के 82 पाषर्द निगम प्रशासन में पारदर्शिता पर नजर रखेंगे.'
क्या बीजेपी मेयर चुनाव में शिवसेना के लिए वोट करेगी, इस सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो उनकी पार्टी शिवसेना के लिए वोट देगी.
उन्होंने कहा, ‘बीजेपी, शिवसेना के अलावा किसी अन्य पार्टी का समर्थन नहीं करेगी.’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम विपक्ष में नहीं रहेंगे. बिना हमारी सहमति के अब नगर निगम में कोई फैसला नहीं हो सकता. हम शहर के विकास से जुड़े सभी मुद्दों पर शिवसेना का समर्थन करेंगे.’
कांग्रेस ने कहा बीजेपी ने लिया यू टर्न
मुंबई कांग्रेस ने बीजेपी के इस फैसले पर कहा कि मुंबई के मेयर पद के चुनाव से हटने का बीजेपी का फैसला भ्रष्टाचार और पारदर्शिता के मुद्दे पर शिवसेना पर निशाना साधने के पार्टी के पहले के रख से बिल्कुल उलट है.
मुंबई कांग्रेस केअध्यक्ष संजय निरूपम ने कहा, ‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस का फैसला पूरी तरह बीजेपी के पहले के रुख के विपरीत है और मुख्यमंत्री ने नगर निगम में शिवसेना के भ्रष्ट प्रशासन के सामने समर्पण कर दिया है जिस पर उन्होंने निगम चुनाव के प्रचार में निशाना साधा था.’
बीएमसी चुनावों में 31 सीटें जीतने वाली कांग्रेस ने विट्ठल लोखारे को मेयर चुनाव में खड़ा किया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.