live
S M L

केशव प्रसाद मौर्य की तबीयत बिगड़ी, आरएमएल अस्पताल में भर्ती

मौर्य को शुक्रवार को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा

Updated On: Mar 16, 2017 05:25 PM IST

FP Staff

0
केशव प्रसाद मौर्य की तबीयत बिगड़ी, आरएमएल अस्पताल में भर्ती

मुख्यमंत्री पद के दावेदार और यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य की गुरुवार को तबीयत बिगड़ गई.

इसके बाद उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया है. डॉक्टर मौर्य का इलाज कर रहे हैं. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

उन्हें ब्लड  प्रेशर की वजह से दिक्कत होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने कहा कि मौर्य को शुक्रवार को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा. केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक के सिलसिले में दिल्ली आए हुए थे.

केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट करके कहा है कि वे अभी ठीक और स्वस्थ हैं. अपने स्वास्थ्य के बारे में उन्होंने दो ट्वीट किए हैं.

इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से कहा था कि यूपी के नए सीएम को चुनने की जिम्मेदारी अमित शाह ने उन्हें दी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi