live
S M L

प्रियंका गांधी पर यूपी बीजेपी प्रमुख बोले-सब जानते हैं कि यह घरेलू कंपनी कैसे काम करती है

नड्डा ने कहा, यह कांग्रेस की तरफ से पहली आधिकारिक घोषणा है कि राहुल गांधी फेल हो चुके हैं

Updated On: Jan 23, 2019 04:33 PM IST

FP Staff

0
प्रियंका गांधी पर यूपी बीजेपी प्रमुख बोले-सब जानते हैं कि यह घरेलू कंपनी कैसे काम करती है

यूपी के बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने के मुद्दे पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'प्रियंका गांधी आधिकारिक रूप से कांग्रेस की महासचिव बन गई हैं लेकिन सब जानते हैं कि यह घरेलू कंपनी(कांग्रेस) कैसे काम करती है.'

नड्डा ने कहा, 'यह कांग्रेस की तरफ से पहली आधिकारिक घोषणा है कि राहुल गांधी फेल हो चुके हैं. उन्हें बताना चाहिए कि परिवारवादी सोच पर उनकी क्या राय है.'

गौरतलब है कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी की सक्रिय राजनीति में एंट्री हो गई है. आलाकमान ने उन्हें कांग्रेस महासचिव पद की जिम्मेदारी है और उन्हें पूर्वी UP का प्रभार दिया गया है.

प्रियंका के सक्रिय राजनीति में आने से सियासी सुगबुगाहट शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि प्रियंका के राजनीति में आने से कांग्रेस मजबूत होगी और उसका प्रभाव पूरे देश की राजनीति पर पड़ेगा.

बीजेपी ने प्रियंका की एंट्री को वंशवाद की राजनीति करार दिया है. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह पूर्व निर्धारित फैसला है. वो परिवार को ही पार्टी मानते हैं जबकि बीजेपी पार्टी को अपना परिवार मानती है. कांग्रेस ने ऐसा करके मान लिया है कि राहुल गांधी असफल हो गए हैं. वहीं शिवसेना ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कांग्रेस ने प्रियंका गांधी पर फैसला लेने में देरी कर दी.

ये भी पढ़ें: बिहार: महागठबंधन में कांग्रेस के 12 सीटों की डिमांड पर RJD तलाश रही है दूसरा 'ऑप्शन'

ये भी पढ़ें: कमलनाथ सरकार को BSP विधायक की धमकी, मंत्रीपद नहीं दिया तो होगा कर्नाटक जैसा हाल

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi