राजस्थान में बीजेपी ने कांग्रेस पर वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने 10 दिनों में किसानों की कर्जमाफी की बात कही थी, जिसे अभी तक भी पूरा नहीं किया गया.
उन्होंने कहा कि राज्य के 59 लाख किसानों पर विभिन्न श्रेणी के बैंकों का 99 हजार 600 करोड़ रूपए का कर्जा है. सरकार ने कर्ज माफी का वादा अभी तक भी पूरा नहीं किया है.
उन्होंने बताया कि बीजेपी प्रदेश में आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू नहीं करने एवं बेरोजगार युवाओं को 3500 रुपए बेरोजगारी भत्ता नहीं देने जैसी मांगों को लेकर 28 जनवरी को कांग्रेस सरकार के खिलाफ राज्यस्तरीय विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन देगी.
उधर, बांसवाडा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी के लोग किसानों की कर्ज माफी और अन्य मांगों को पूरा किए जाने को लेकर घबरा गए हैं. इसलिए, इस तरह के प्रदर्शन की बात कर रहे हैं. उनकी बातों में कोई दम नहीं है.
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के पांच साल के कुशासन को जनता ने नकार दिया.गहलोत रविवार को बाड़मेर में त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन के लिये पहुंचे थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.