एनडीए के सहयोगी गुट आरएलएसपी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के बगावती तेवर अब खुल कर सामने आने लगे हैं. शनिवार को उन्होंने प्रेस वार्ता कर बीजेपी द्वारा दिए गए सीटों के ऑफर को ठुकरा दिया. कुशवाहा ने कहा, 'हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी द्वारा हमें दी गई सीटों की संख्या को स्वीकार न किया जाए.'
इसी के साथ उन्होंने बीजेपी और उनकी पार्टी के बीच संवाद की कमी को भी सामने रखा. उन्होंने कहा, 'हमने बीजेपी अध्यक्ष से मिलने की कोशिश की लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी. अब जब इस मुद्दे को हल नहीं किया गया है तो भविष्य में एनडीए के लिए यह एक बड़ा खतरा हो सकता है.'
Our party has decided not to accept the number of seats offered to us (RLSP) by BJP for the General Elections 2019. We tried to meet BJP chief but couldn't meet him. Now that the issue is not sorted it might pose a great threat for NDA in future: Upendra Kushwaha, RLSP chief pic.twitter.com/oAm33rpbVN
— ANI (@ANI) November 17, 2018
कुशवाहा ने कहा, 'बीजेपी को नवंबर के अंत तक हमारी पार्टी के लिए सीटों की सम्मानजनक संख्या तय करनी होगी. अब मैं बीजेपी में किसी से भी मिलने के लिए अपनी तरफ से कोई कदम नहीं उठाऊंगा. हालांकि, मैं एक बार पीएम से मिलने की कोशिश करूंगा. बिहार के एनडीए में कुछ लोग हैं जो मोदी जी को 2019 में प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं देखना चाहते हैं.'
ओ पन्नीरसेल्वम ने कहा, एक-दो दिन में अच्छा, सद्भावपूर्ण फैसला ले लिया जाएगा, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद और पार्टी की प्रदेश इकाई की अध्यक्ष टी. सुंदरराजन ने यकीन जाहिर किया कि राज्य में प्रभावशाली गठबंधन किया जाएगा
भविष्य में इस तरह के हादसों को रोकने के लिए सरकार ने करोल बाग के होटलों की जांच कराई है, 13 फरवरी को दिल्ली सरकार की एक टीम ने 23 होटलों की जांच की, इसमें से 13 होटल मानकों पर खरे नहीं उतरे
15 फरवरी के दिन ही अमिताभ की पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ रिलीज हुई थी
RP-SG Sports honour Awards शनिवार को आयोजित होना था, कोहली की फाउंडेशन की है भागीदारी
वाराणसी से लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर दूर और टुंडला जंक्शन से 18 किलोमीटर पहले अचानक खराबी आ गई