हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करने को लेकर कांग्रेस की आलोचना को बीजेपी ने सिरे से नकार दिया है. पार्टी ने कहा है कि राजनीति में लड़ाई मुद्दों के आधार पर लड़ी जाती है. इस बारे में कांग्रेस द्वारा आरोप लगाना उसकी अपनी नाकामी और भ्रष्टाचार को छिपाने का प्रयास है. बीजेपी का लक्ष्य भ्रष्टाचार मुक्त और सुशासन युक्त सरकार देना है.
बीजेपी ने कहा कि जनता के मूड से लगता है कि हिमाचल प्रदेश में उसे 50 से अधिक सीटें हासिल होंगी.
News Update pic.twitter.com/e0oyXDFXiV
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) October 22, 2017
हिमाचल प्रदेश मामलों के पार्टी प्रभारी और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने रविवार को कहा, ‘राजनीति में और खास तौर पर चुनाव में लड़ाई मुद्दों के आधार पर लड़ी जाती है. स्वभाविक है कि हम भ्रष्टाचार खत्म करने, सुशासन की स्थापना और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं’. उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का कामकाज लोगों के सामने है. चुनाव के बाद प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने पर हम जन कल्याणकारी सरकार बनाएंगे.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारी पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी.
हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को विधानसभा का चुनाव होना है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.