live
S M L

हिमाचल में कांग्रेस का आरोप ‘नाकामी और भ्रष्टाचार’ छिपाने का प्रयास: बीजेपी

बीजेपी ने कहा कि जनता के मूड से लगता है कि हिमाचल विधानसभा चुनाव में उसे 50 से अधिक सीटें हासिल होंगी

Updated On: Oct 22, 2017 03:24 PM IST

Bhasha

0
हिमाचल में कांग्रेस का आरोप ‘नाकामी और भ्रष्टाचार’ छिपाने का प्रयास: बीजेपी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करने को लेकर कांग्रेस की आलोचना को बीजेपी ने सिरे से नकार दिया है. पार्टी ने कहा है कि राजनीति में लड़ाई मुद्दों के आधार पर लड़ी जाती है. इस बारे में कांग्रेस द्वारा आरोप लगाना उसकी अपनी नाकामी और भ्रष्टाचार को छिपाने का प्रयास है. बीजेपी का लक्ष्य भ्रष्टाचार मुक्त और सुशासन युक्त सरकार देना है.

बीजेपी ने कहा कि जनता के मूड से लगता है कि हिमाचल प्रदेश में उसे 50 से अधिक सीटें हासिल होंगी.

हिमाचल प्रदेश मामलों के पार्टी प्रभारी और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने रविवार को कहा, ‘राजनीति में और खास तौर पर चुनाव में लड़ाई मुद्दों के आधार पर लड़ी जाती है. स्वभाविक है कि हम भ्रष्टाचार खत्म करने, सुशासन की स्थापना और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं’. उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का कामकाज लोगों के सामने है. चुनाव के बाद प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने पर हम जन कल्याणकारी सरकार बनाएंगे.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारी पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी.

हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को विधानसभा का चुनाव होना है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi