बीजेपी ने सोमवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने जानबूझकर भारत बंद का आह्वान किया क्योंकि उसे पता था कि आज ही के दिन नेशनल हेराल्ड मामले में सुनवाई का नतीजा आने वाला है जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी जमानत पर हैं.
बीजेपी ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस का पर्दाफाश हो गया है क्योंकि अदालत ने सोनिया और राहुल गांधी की याचिका खारिज कर दी है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'आज दिल्ली हाईकोर्ट ने पर्दाफाश कर दिया है कि किस प्रकार गांधी परिवार के लोग देश की आंखों में धूल झोंककर गरीब जनता की कमाई को लूट रहे थे.'
उन्होंने आरोप लगाया कि आज पूरे गांधी परिवार को धोखाधड़ी करने वाले, कर चोरी करने वाले और भ्रष्ट के रूप में जाना जाता है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने देश के कानून को दरकिनार करके नेशनल हेराल्ड मामले में देश की जनता के 5,000 करोड़ रुपए का गबन किया.
पात्रा ने कहा कि इस मामले में वे सोनिया, राहुल 50 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत पर हैं. कांग्रेस समेत विपक्षी दल के भारत बंद को विफल करार देते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, आज जानबूझकर भारत बंद का आह्वान किया गया क्योंकि कांग्रेस को पता था की हाईकोर्ट में नेशनल हेराल्ड मामले में सुनवाई चल रही है और आज ही के दिन उस सुनवाई का नतीजा आना था.'
बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की उन याचिकाओं को खारिज कर दिया जिनमें उन्होंने 2011-12 के अपने कर निर्धारण की फाइल दोबारा खोले जाने को चुनौती दी थी.
न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट और न्यायमूर्ति ए के चावला की पीठ ने कहा कि याचिकाएं खारिज की जाती हैं. पीठ ने कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडीस की याचिका भी खारिज कर दी. उन्होंने भी 2011-12 के अपने कर निर्धारण की फाइल दोबारा खोले जाने को चुनौती दी थी.
कांग्रेस ने देश की आंखों में धूल झोंकी, गरीबों का पैसा लूटा: संबित पात्रा
बहरहाल, बीजेपी प्रवक्ता ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि आज भारत बंद के दौरान सोनिया, राहुल गांधी के साथ मनमोहन सिंह भी बैठे थे. हम कहना चाहते हैं कि इस मामले में आपकी भी सांठगांठ रही.
उन्होंने आरोप लगाया कि नेशनल हेराल्ड से जुड़े यंग इंडिया मामले में 2011-12 में आयकर मूल्यांकन 60 लाख रुपए दिखाया गया जबकि पूनर्मूल्यांकन में यह 154 करोड़ रुपए हो गया. वहीं आयकर विभाग ने इस मामले में 249 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा.
गांधी नेहरू परिवार पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जो लोग इतने सालों तक सत्ता में रहे, उन्हें लगता था कि सत्ता उन्हीं के लिए है, उनकी ही है. ये लोग देश की आंखों में धूल झोंक कर गरीब जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा लूटते रहे.
उन्होंने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने देश के कानून को दरकिनार करते हुए 5000 करोड़ रुपए का गबन किया. कांग्रेस के भारत बंद के आह्वान पर चुटकी लेते हुए पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कुछ दिन पहले कहा था कि ये लोग बैलगाड़ी पर हैं. पूरा परिवार जमानत पर है, आधी कांग्रेस पार्टी जमानत पर दिखाई देती है.
बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'आज जिनका जमीर जमानत पर है, जो अपना जमीर बेच चुके हैं, वे भारत बंद की हिमाकत कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों को पता था कि नेशनल हेराल्ड मामले में परिणाम क्या होगा और जो लोग चोरी करते हैं, स्वभाविक रूप से उन्हें उत्तर पता होता है. इसलिए आज भारत बंद का आह्वान किया गया जो देश की जनता को गुमराह करने का प्रयास है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.