बीजेपी को वित्तीय वर्ष 2017-18 में सबसे ज्यादा चंदा मिलने की बात सामने आई है. न्यूज18 ने द एसोसिएशन फॉर डेमोक्रटिक रिफार्म (एडीआर) की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि बीजेपी को 20 हजार रुपए से ज्यादा का लगभग 93 फीसदी चंदा मिला है. 2017-18 में सात राष्ट्रीय पार्टियों को कुल 469.89 करोड़ रुपए मिले हैं जिसमें अकेले बीजेपी को 437.04 करोड़ रुपए मिले हैं.
वहीं कांग्रेस को इस दौरान 26.658 करोड़ रुपए, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी को 2.087 करोड़ रुपए, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्कसिस्ट को 2.756 करोड़ रुपए, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया को 1.146 करोड़ रुपए, तृणमूल कांग्रेस को 0.20 करोड़ रुपए मिले हैं. वहीं बसपा को 20 हजार रुपए से ज्यादा का कोई चंदा नहीं मिला है.
बीजेपी को जो चंदा मिला है वह बाकी पार्टियों को मिले चंदे का 12 गुना है. सभी पार्टियों को कुल 4201 बार चंदा मिला है जिसमें से 2977 बार चंदा बीजेपी को मिला है. वहीं कांग्रेस, एनसीपी, सीपीएम, सीपीआई और एआईटीसी को क्रमश: 777, 42, 196, 176 और 33 बार चंदा मिला है.
वहीं अगर इस बार के चंदे की तुलना 2016-17 से करें तो सभी सियासी पार्टियों को कम चंदा मिला है. 2016-17 में पार्टियों को 589.38 करोड़ रुपए का चंदा मिला था.
यानी 2017-18 में बीजेपी को 18 फीसदी, कांग्रेस को 36 फीसदी, एनसीपी को 67 फीसदी, सीपीएम को 47 फीसदी, सीपीआई को 20 फीसदी और एआईटीसी को 90 फीसदी कम चंदा मिला है.
पार्टियों को सबसे ज्यादा चंदा दिल्ली से मिला है. दिल्ली ने 208.56 करोड़ रुपए(44 फीसदी) चंदा दिया है. महाराष्ट्र ने 71.93 करोड़ रुपए, गुजरात ने 44.02 करोड़ रुपए, कर्नाटक ने 43.67 करोड़ रुपए और हरियाणा ने 10.59 करोड़ रुपए का चंदा दिया है.
ये भी पढ़ें: कुछ शर्तों के साथ सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई में डांस बार दोबारा खोलने की दी इजाजत
ये भी पढ़ें: Budget 2019: GST वसूली में लक्ष्य से पिछड़ी सरकार, वित्तीय घाटे की कैसे होगी भरपाई?
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.