आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी के उसपर फिजूलखर्ची के लगाए आरोपों को सिरे से खारिज किया है. बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सरकारी खर्चे पर दावत में फिजूलखर्ची का आरोप लगाया था.
गुप्ता ने केजरीवाल पर 12 से 16 हजार रुपए प्रति प्लेट का खाना खिलाने का आरोप लगाया है. शनिवार को दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया.
सिसोदिया ने कहा कि, 'एक साल पहले अफसरों ने 13 हजार रुपए प्रति प्लेट कीमत के खाने के बिल की फाइल मेरे पास मंजूरी के लिए भेजी थी लेकिन मैंने इसे मंजूरी देने से मना कर दिया था.'
13 हज़ार रु. के तथाकथित फूड बिल की फाईल अफसरों ने मंजूरी के लिए एक साल पहले मेरे पास भेजी थी और मैने इसे मंजूरी देने से साफ मना किया था। 1/4
— Manish Sisodia (@msisodia) April 8, 2017
उन्होंने कहा कि, '6 महीने पहले यह फाइल पूर्व उप-राज्यपाल नजीब जंग ने तलब की थी. तभी से यह फाइल राजनिवास में पड़ी है.'करीब 6 महीने से यह फाइल LG नजीब जंग के आफिस में मंगवाकर रख ली गई थी। शायद इस चुनाव से पहले आप को बदनाम करने की नीयत से लीक करने के लिए। 2/4
— Manish Sisodia (@msisodia) April 8, 2017
चुनाव के समय लीक करने के लिए रोक रखी
मनीष सिसोदिया ने पिछले कुछ दिन से हो रहे इस तरह के खुलासों के पीछे राजभवन को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि, खाने के बिल की फाइल 6 महीने से जानबूझ कर चुनाव के समय लीक करने के लिए उप-राज्यपाल कार्यालय में रोक कर रखी गई थी.
सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि, ‘एलजी ऑफिस के अफसर बीजेपी के इशारे पर सरकार को बदनाम करने के लिए आधी-अधूरी जानकारी के साथ फाइलें लीक कर रहे हैं.’एलजी आफिस के बाबू अफसर जानबूझकर, बीजेपी के इशारे पर, दिल्ली सरकार को बदनाम करने के लिए, आधी जानकारी के साथ फाइलें क्यों लीक कर रहे हैं? 3/4
— Manish Sisodia (@msisodia) April 8, 2017
उन्होंने कहा कि, लीक किए गए दस्तावेजों में यह नहीं बताया गया है कि दस महीने पहले बिल के भुगतान को रोकने के लिए उन्होंने फाइल पर क्या लिखा था.
सिसोदिया ने बीजेपी को इस मामले से जुड़ी पूरी फाइल और इस पर उनके नोट को भी सार्वजनिक करने की चुनौती दी है.
सीएम केजरीवाल पर आरोप है कि, उन्होंने अपनी सरकार के एक साल पूरे होने पर पिछले साल मुख्यमंत्री आवास पर आप कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित भोज में 12 और 16 हजार रुपए प्रति प्लेट के हिसाब से खर्च किया था.अगर हिम्मत है तो पूरी फाईल मेरे पेमेंट मना करने की नोटिंग के साथ लीक करो। ये भी बताओ कि 10 महीने पहले मैंने फाईल पर क्या लिखा था। 4/4
— Manish Sisodia (@msisodia) April 8, 2017
बीजेपी ने इस खर्च को सरकारी पैसे का दुरुपयोग करार दिया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.