live
S M L

2019 चुनाव से पहले NDA गठबंधन में शामिल होंगी नई पार्टियां: अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष ने चेन्नई में पार्टी सदस्यों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम अपने मौजूदा सहयोगियों को सम्मान देंगे और लोकसभा चुनावों के पहले नए दोस्त लाएंगे और राष्ट्र को एक अच्छी सरकार देंगे'

Updated On: Jul 10, 2018 10:19 AM IST

FP Staff

0
2019 चुनाव से पहले NDA गठबंधन में शामिल होंगी नई पार्टियां: अमित शाह

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 2019 चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन का विस्तार करते हुए नए साथियों को साथ जोड़ने की बात कही. सोमवार को चेन्नई दौरे पर आए शाह ने कहा, तमिलनाडु में पार्टी अपना जनाधार बढ़ाने के लिए बीजेपी गठबंधन करने पर विचार कर रही है.

चेन्नई के बाहरी हिस्से में बीजेपी के शक्ति और महाशक्ति केंद्रों के करीब 15 हजार सदस्यों की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘हम अपने मौजूदा सहयोगियों को सम्मान देंगे और लोकसभा चुनावों के पहले नए दोस्त लाएंगे और राष्ट्र को एक अच्छी सरकार देंगे.’

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले वो तमिलनाडु में अपने नए सहयोगियों की घोषणा करेंगे. राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी- डीएमके का नाम लिए बिना शाह ने कहा कि उसने तमिल गौरव के मुद्दे पर दुष्प्रचार अभियान शुरू कर दिया था.

उन्होंने कहा, ‘तमिल गौरव का मुद्दा जो उठा रहे हैं वो हमारे खिलाफ दुष्प्रचार में शामिल हैं. तमिल गौरव और तमिल भाषा की रक्षा के लिए बीजेपी और उसकी तमिलनाडु इकाई की तरह कोई भी पार्टी प्रतिबद्ध नहीं है.’ उन्होंने तमिल गौरव का आह्वान करते हुए जोर दिया कि बीजेपी की तरह कोई और पार्टी इसकी रक्षा के लिए उतना प्रतिबद्ध नहीं है.

शाह ने कहा, ‘जब वो (डीएमके) केंद्र में यूपीए के साथ सत्ता में थे तो रेलवे टिकट का प्रिंट तमिल भाषा में नहीं होता था. नरेंद्र मोदी 2014 में जब सत्ता में आए तो ऐसा हुआ. बीजेपी सभी राज्यों के गौरव का सम्मान करती है क्योंकि यह हमारी संस्कृति में है.’

(भाषा से इनपुट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi