live
S M L

अगले साल त्रिपुरा में होगी बीजेपी की सरकार: अमित शाह

अखिल भारतीय विस्तार यात्रा के तहत त्रिपुरा पहुंचने पर अमित शाह ने राज्य के सीपीएम सरकार को निशाने पर लिया

Updated On: May 06, 2017 10:57 PM IST

IANS

0
अगले साल त्रिपुरा में होगी बीजेपी की सरकार: अमित शाह

बीजेपी अगले साल त्रिपुरा चुनाव जीतकर राज्य में सरकार बनाएगी. ये कहना है पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का. शनिवार को शाह ने अगरतला में कहा, 'हम त्रिपुरा में किसी पार्टी से चुनावी गठबंधन नहीं करेंगे. बीजेपी अपनी ताकत के बलबूते सीपीएम के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा के 25 साल के शासन को खत्म कर राज्य में सरकार बनाएगी.'

शाह अपनी ऑल इंडिया विस्तार यात्रा के हिस्से के रूप में यहां दो दिन के दौरे पर हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राज्य में अभूतपूर्व विस्तार किया है. यहां दो लाख से अधिक पार्टी के सदस्य पहले ही बन चुके हैं.

उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के 10 साल के शासन के दौरान 12 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार हुए, लेकिन बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए के शासन के दौरान गड़बड़ी का एक भी मामला नहीं पाया गया है.

शाह ने कहा, 'मोदी मॉडल के विकास को न सिर्फ देश के लोगों ने स्वीकार किया है, बल्कि दुनिया में भी लोगों ने माना है. मोदी सरकार ने नोटबंदी समेत कई साहसपूर्ण कदम उठाए हैं.'

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'फरवरी में एक बार में 104 उपग्रह छोड़ने और शुक्रवार को दक्षिण एशिया उपग्रह सफलतापूर्वक छोड़ने के बाद दुनिया में भारत का मान काफी बढ़ा है.'

शाह ने यहां पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं और विभिन्न फंट्रल संगठनों के साथ कई बैठकें की. रविवार को वह उत्तरी त्रिपुरा के कुमारघाट में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे.

Manik Sarkar

माणिक सरकार 1998 से लगातार त्रिपुरा के मुख्यमंत्री हैं (फोटो: फेसबुक से साभार)

वाम मोर्चा सरकार में कुशासन और भ्रष्टाचार बढ़ा

उन्होंने आरोप लगाया कि त्रिपुरा में वाम मोर्चा शासन के दौरान खास तौर से महिलाओं के खिलाफ अपराध, सीमा पार से घुसपैठ, भ्रष्टाचार, अवैध चिटफंड का उदय और राजनीतिक हिंसा में बढ़ोतरी हुई है.

उन्होंने कहा, 'त्रिपुरा की 37 लाख की आबादी में 8 लाख से अधिक बेरोजगार युवा हैं, जिसमें दो लाख की उम्र सरकारी नौकरी पाने लायक नहीं रह गई है. वाम मोर्चा सरकार की गलत नीतियों की कारण 65 फीसदी लोग गरीबी रेखा के नीचे बने हुए हैं.'

शाह ने भरोसा दिया कि त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार आने पर राज्य सरकार के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप वेतन दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित सभी राज्य सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें पहले ही लागू कर चुके हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi