आसनसोल हिंसा अब पूरी तरह राजनीतिक रंग ले चुका है. पुलिस जांच को बीजेपी राज्य सरकार नियंत्रित बता रही है. वहीं सत्तारूढ़ टीएमसी के शानस में पुलिस बीजेपी सांसद के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन का केस कर रही है.
इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी की तरफ से एक जांच कमेटी बनाई है. इसका नेतृत्व राज्यसभा सांसद ओम माथुर कर रहे हैं. वहीं जांच टीम में शाहनवाज हुसैन, सांसद रूपा गांगुली, सांसद बीडी राम शामिल हैं. यह कमेटी पूरे मामले का जायजा लेने आसनसोल जाएगी.
Clashes during #RamNavami: #BJP President #AmitShah constitutes a four-member committee to visit affected areas in #Asansol & submit a report. OM Mathur, Shahnawaz Hussain, Roopa Ganguly & BD Mathur are members of the committee.
— ANI (@ANI) March 30, 2018
पश्चिम बंगाल के आसनसोल में हिंसा के बाद इंटरनेट सेवाएं भी पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं. पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है.
इलाके में लगा हुआ है कर्फ्यू, बीजेपी सांसद के खिलाफ दर्ज है मुकदमा
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के रानीगंज में रामनवमी के दिन हिंसा भड़क गई थी, जो दूसरे दिन आसनसोल तक पहुंच गई. हिंसा के दौरान दो दर्जन से ज्यादा घरों और दुकानों में आग में आग लगा दी गई.
#Visuals from Asansol: Section 144 still imposed in view of clashes during #RamNavami procession, internet services continue to be suspended. #WestBengal pic.twitter.com/Xa13EmPBOY
— ANI (@ANI) March 30, 2018
मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इससे पहले पश्चिम बंगाल के आसनोल में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं.
बाबुल पर आरोप है कि उन्होंने धारा 144 का उल्लंघन किया है. बाबुल सुप्रियो को स्थानीय पुलिस ने दंगा प्रभावित इलाके में जाने से मना किया था लेकिन उन्होंने प्रशासन की बात न मानकर दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा किया.
सांसद सुप्रियो पर यह भी आरोप लगा है कि उन्होंने आईपीएस रूपेश कुमार पर अपने दौरे के दौरान हमला भी किया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.