मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी का चुनावी शंखनाद करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने देश की सुरक्षा, घुसपैठियों की समस्या और किसानों की स्थिति जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी सरकार के कार्यों के बारे में सवाल करने के बजाय सत्ता के शीर्ष पर रहीं अपनी चार पीढ़ियों के काम-काज का हिसाब दें.
बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन में शाह ने कहा, 'राहुल आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के गांव-गांव में घूमकर प्रधानमंत्री से सवाल कर रहे हैं कि उनकी सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में क्या किया है? हमें आपको (कांग्रेस अध्यक्ष) जवाब देने की जरूरत नहीं है. लेकिन देश की जनता आपसे (कांग्रेस अध्यक्ष) आपकी चार पीढ़ियों का हिसाब मांग रही है.'
सैनिकों और किसानों के मुद्दे गिना साधा कांग्रेस पर निशाना
बीजेपी अध्यक्ष शाह ने कहा कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारें 'वन रैंक, वन पेंशन योजना' लागू करने की सैनिकों की 40 साल पुरानी मांग पूरी नहीं कर सकी. लेकिन मोदी सरकार ने इस योजना को अमली जामा पहनाने हुए सैनिकों को 10,000 करोड़ रुपए का फायदा पहुंचाया.
गुजरे अरसे में बड़े किसान आंदोलनों के गवाह रहे मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा के चुनावी अभियान की शुरूआत करते हुए शाह ने किसानों के मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने कहा, 'आपकी (कांग्रेस) सरकारों ने अन्नदाताओं को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं दिया. जबकि वे पिछले 70 साल से इसकी मांग कर रहे थे. लेकिन मोदी सरकार ने रबी और खरीफ फसलों के लिए खेती की लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर किसानों की यह मांग पूरी की.'
बीजेपी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों ने वोट बैंक की राजनीति के लिए देश की सुरक्षा को ताक पर रख दिया. शाह ने कहा, '1990 के दशक में पाकिस्तान के भेजे आतंकवादी सरहद लांघ कर जम्मू-कश्मीर में घुसते थे और हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते थे. लेकिन मोदी ने हमारी सेना के रणबांकुरों को सरहद पार भेजा जिन्होंने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ कर हमारे जवानों की मौत का बदला लिया.'
उन्होंने कहा, 'राहुल ने बयान दिया था कि प्रधानमंत्री सैनिकों के खून की दलाली कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष को शहादत का मोल पता नहीं है. वरना वह इस तरह के शब्दों का प्रयोग नहीं करते.' बीजेपी अध्यक्ष ने अपने कांग्रेसी समकक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'राहुल सर्जिकल स्ट्राइक की अहमियत देखने में इस लिए असमर्थ हैं, क्योंकि उनकी आंखों पर इतालवी चश्मा चढ़ा है.'
एनआरसी पर विपक्ष को घेरा
उन्होंने कहा, 'बीजेपी सरकार ने असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) बनाकर 40 लाख घुसपैठियों को पहली नजर में चिन्हित किया. ऐसा किए जाते ही कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी सरीखे दल इस तरह हाय-तौबा मचाने लगे जैसे इनकी नानी मर गयी हो.'
उन्होंने आगामी चुनावों में मध्यप्रदेश और देश में बीजेपी को दोबारा जिताने की अपील करते हुए कहा, 'हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि हम घुसपैठियों को चुन-चुन कर पूरे देश से बाहर निकालेंगे. क्योंकि हम वोट बैंक की राजनीति नहीं करते और हमारे लिए देश की सुरक्षा सर्वोपरि है.'
शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर घुसपैठियों के मामले में 'गिरगिट की तरह रंग बदलने' का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'पहले ममता घुसपैठियों के खिलाफ आवाज उठाती थीं. लेकिन अब घुसपैठिए उनकी पार्टी को वोट देते हैं. इसलिए वह कह रही हैं कि घुसपैठियों को देश में ही रहने दिया जाए.'
शिवपाल ने पीएम मोदी से अपील की है कि उन्हें एक फौजी के बदले 10 आतंकियों का सिर लाना चाहिए
भारतीय वायुसेना की ओर से भारत-पाकिस्तान सीमा के पास युद्धाभ्यास आयोजित किया गया.
उन्होंने कहा, 'इन लोगों ने जो गब्बर सिंह टैक्स लागू किया है, उसे बदलकर हम सच्चा जीएसटी बना देंगे.'
अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष ने सिद्धू को बर्खास्त नहीं किया तो यह माना जाएगा कि उन्होंने 'राहुल गांधी के निर्देश पर' बयान दिया.
कुछ असमाजिक तत्व भारत के वीर की आड़ में लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं. इससे बचने के लिए वेबसाइट के जरिए ही पेमेंट करें