live
S M L

महागठबंधन पर तंज Live : 'सप्ताह के छह दिन में छह PM होंगे, रविवार को होगी छुट्टी'

अमित शाह ने कहा, अखिलेश जी मंगलवार को, ममता दीदी बुधवार को, शरद पवार जी गुरुवार को, देवेगौड़ा जी शुक्रवार, शनिवार को स्टालिन और रविवार को पूरा देश छुट्टी पर चला जाएगा

Updated On: Jan 30, 2019 04:19 PM IST

FP Staff

0
महागठबंधन पर तंज Live : 'सप्ताह के छह दिन में छह PM होंगे, रविवार को होगी छुट्टी'

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के चलते बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह देशभर में जनसभाएं और रैली कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को वह उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे. यहां उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए गठबंधन पर जम कर हमला बोला. इसके बाद वह लखनऊ पहुंचे और वहां भी राम मंदिर बनाने का संकल्प किया.

राहुल बाबा इसे खून की दलाली कहते हैं. उन्होंने कहा, राहुल बाबा, क्या आपने किसी अनाथ बच्चे के सिर हाथ फेरा है. आपको नहीं पता कि सर्जिकल स्ट्राइक में क्या हुआ. ये बीजेपी की सरकार है. सिंघवी बाबू कांग्रेस को राम जन्मभूमि पर बोलने का अधिकार नहीं है. बीजेपी चाहती है कि जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण पूरा होना चाहिए. लेकिन जब भी कोर्ट में केस आता है, राहुल बाबा के वकील जाकर अड़ंगा लगाते हैं. महाभियोग से डराते हैं. और केस में देरी करते हैं.

राम जन्मभूमि न्यास को उनकी जमीन लौटाने की कोशिश शुरू कर दी है. कांग्रेस के शासन में यह जमीन ले ली गई थी. 16 साल आपके पास थे लेकिन आपने कुछ नहीं किया. हम मानकर चल रहे थे कि कोर्ट में केस चलेगा. लेकिन कोर्ट में केस नहीं चला. आखिर ऐसा क्यों हुआ. यह केस चलना चाहिए और जल्दी ही राम मंदिर बनना चाहिए.

आरक्षण पर अमित शाह ने बोला कि पहली बार नरेंद्र मोदी की सरकार ने आर्थिक तौर पर पिछड़े गरीबों को आरक्षण देने का प्रयास किया है. यह बात भी विपक्षी पार्टियों को अच्छी नहीं लगती है.

कानपुर में क्या बोला?

अमित शाह ने कहा, 'जब विधानसभा के चुनाव थे तब भी यूपी के दो लड़के इकट्ठे आए थे. आज भी गठबंधन हुआ है. ये कहते हैं ये हो जाएगा वो हो जाएगा, उस वक्त भी कहते थे. लेकिन जिस वक्त बीजेपी का कार्यकर्ता बूथ के मैदान में उतरा, सब गठबंधन को ध्वस्त कर के 325 सीट लाया.'

NRC पर अपना रुख स्पष्ठ करे विपक्ष

कानपूर में बीजेपी अध्यक्ष ने एक बार फिर से एनआरसी के मुद्दे पर विपक्षी गठबंधन को अपना रुख स्पष्ठ करने की चुनौती दी. उन्होंने कहा, 'चुनाव में जाने से पहले गठबंधन के सभी नेता एनआरसी के मुद्दे पर अपना रुख जनता के सामने स्पष्ठ करें, के आप घुसपैठिए को रहने देना चाहते हो या नहीं.'

सप्ताह के छह दिनों में होंगे छह पीएम

कानपुर रैली में गठबंधन का प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा इस मुद्दे पर भी बीजेपी अध्यक्ष ने विपक्षी दलों को घेरा. उन्होंने कहा, 'अगर गठबंधन सत्ता में आता है तो सोमवार को बहन जी प्रधानमंत्री होंगी, अखिलेश जी मंगलवार को, ममता दीदी बुधवार को, शरद पवार जी गुरुवार को, देवेगौड़ा जी शुक्रवार, शनिवार को स्टालिन और रविवार को पूरा देश छुट्टी पर चला जाएगा.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi