बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज यानी शनिवार को जम्मू पहुंच गए. यहां वो एक रैली को संबोधित करेंगे. यह रैली ऐसे वक्त हो रही है जब हाल ही में उनकी पार्टी बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में पीडीपी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है.
#JammuAndKashmir: BJP President Amit Shah arrives in Jammu, he will address a rally here later today. pic.twitter.com/4xvz6mKeDT
— ANI (@ANI) June 23, 2018
शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने एक बयान में कहा कि शाह पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के मौके पर शहर के एक दिन के दौरे पर जाएंगे. शाह डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और इसके अलावा दूसरे कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.
अभी हाल में शाह ने सोशल मीडिया पर सक्रिय पार्टी की दिल्ली इकाई के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को लोगों के बीच भरोसा खोने से बचने के लिए फर्जी पोस्ट करने की ‘गलती’ ना करने की सलाह दी. सूत्रों ने बताया कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों समेत ‘सोशल मीडिया कार्यकर्ताों’ को शाह ने मोदी सरकार की 4 साल की उपलब्धियों बताने के लिए कहा.
बैठक में शामिल एक व्यक्ति ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘पार्टी अध्यक्ष ने हमसे टि्वटर, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी तस्वीरें, डेटा और पोस्ट करने की गलती करने से बचने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि इससे लोगों के सामने हमारा भरोसा खतरे में पड़ता है.’
(इनपुट भाषा से)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.