live
S M L

अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

अमित शाह का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब राजस्थान में विधानसभा चुनावों की सरगर्मी जोर पकड़ रही है. विधानसभा चुनाव इस साल के आखिर में होने हैं.

Updated On: Sep 11, 2018 11:18 AM IST

FP Staff

0
अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुचेंगे . इस दौरान वे पार्टी की तरफ से आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.बताया जा रहा है कि अमित शाह मंगलवार को सुबह 10.30 बजे जयपुर पहुंचेंगे. इसके बाद वे 11 बजे मोती डूंगरी गणेश मंदिर जाएंगे.

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि अमित शाह अपने दौरे के दौरान सूरज मैदान और बिड़ला आडिटोरियम में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, जिनमें सहकारिता सम्मेलन, शक्ति केंद्र सम्मेलन और प्रबुद्वजन सम्मेलन शामिल है.

आन वाले चुनावों की करेंग चर्चा

अमित शाह जयपुर में नगर निगम,नगर निकाय जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे और आने वाले चुनावों को लेकर राजनीतिक माहौल की चर्चा करेंगे.

अमित शाह का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब राजस्थान में विधानसभा चुनावों की सरगर्मी जोर पकड़ रही है. विधानसभा चुनाव इस साल के आखिर में होने हैं.

रोजगार को लेकर बीजेपी के दावे

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के किसानों को उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिलने और बेरोजगारी का मुद्दा उठाए जाने के बारे में चतुर्वेदी ने कहा कि केंद्र ने किसानों के उत्पाद का न्यूनतम समर्थन मूल्य डेढ गुणा बढ़ा दिया है और प्रदेश सरकार ने लगभग 15 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को अपने शासनकाल के दौरान किए गए कामों की तुलना करके बयान देने चाहिए.

(भाषा से इनपुट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi