गुजरात और हिमाचल चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद बुधवार को बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक के दौरान मंत्रियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए. उन्होंने आगे भी ऐसे ही काम करते रहने को कहा. पीएम ने कहा कि हमे नई पीढ़ी को आगे लाना होगा. जनादेश जनता को समर्पित करना चाहिए. विपक्ष के दुषप्रचार से न भटके. कार्यकर्ता 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगे. जनता की सेवा में लगे रहे.
पीएम ने 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करने और देश भर में बूथ स्तर पर पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने पर जोर दिया. बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने पार्टी के भीतर और बाहर युवाओं को प्रोत्साहित करने पर भी जोर दिया.
PM said our booth level workers, with support of people, must tread towards victory & should not be distracted by what opposition is saying about credibility & the low-level comments they are making: Ananth Kumar after BJP Parliamentary Party Meeting pic.twitter.com/xw2DH1h3Ic
— ANI (@ANI) December 20, 2017
बीजेपी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने बताया कि बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में मिली जीत का जिक्र किया और चुनाव प्रसार से जुड़े अनुभव भी साझा किए. उन्होंने कहा कि हमें चुनाव में जीत मिली है. लेकिन हमें आत्म संतुष्ट नहीं होना चाहिए. छोटा हो या बड़ा, हर काम को पूरी प्रतिबद्धता से करना चाहिए. बैठक के दौरान सभी सांसदों ने दो राज्यों में मिली जीत के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का स्वागत किया.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा चुनाव जीत रही है. लेकिन पार्टी से लोगों की अपेक्षाएं काफी अधिक है. हमें इन अपेक्षाओं को पूरा करना है और इसलिए हर सांसद, कार्यकर्ता को पूरी लगन के साथ काम करना चाहिए. वहीं बैठक के बीच में ही केंद्रीय किसान कल्याण राज्य मंत्री कृष्णा राज की तबियत बिगड़ गई. जिसके चलते उन्हें आरएमएल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. संसद के लाइब्रेरी भवन में बीमार पड़ी मंत्री कृष्णा राज को स्ट्रेचर पर लिटाकर अस्पताल ले जाया गया.
Delhi: MoS Agriculture Krishna Raj fell ill during BJP parliamentary party meeting at Parliament's Library Building, rushed to RML hospital for treatment. pic.twitter.com/lnINcuJNJw
— ANI (@ANI) December 20, 2017
संसद के लाइब्रेरी भवन में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी और कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने भी हिस्सा लिया. संसदीय दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे पीएम मोदी को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने लड्डू खिला कर विधानसभा चुनावों में जीत की बधाई दी.
#WATCH: Earlier Visuals from BJP's Parliamentary Party meeting underway at Parliament Library Building in Delhi. pic.twitter.com/TZAX6OBw8h
— ANI (@ANI) December 20, 2017
इस बीच कहा जा रहा है कि गुजरात में बीजेपी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 25 दिसंबर को हो सकता है.बता दें कि गुजरात और हिमाचल के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भी बीजेपी ने अब तक राज्य के अगले मुख्यमंत्री की घोषणा नहीं की है.
हिमाचल में जहां उसके सीएम उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल चुनाव हार गए, वहीं गुजरात के मौजूदा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को विधानसभा चुनावों के दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. ऐसे में राजनीतिक गलियारे में उन्हें भी बदले जाने की चर्चा है.
(एजेंसियों से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.