रामजस कॉलेज हिंसा पर शुरू हुए विवाद ने पूरी तरह से राजनीतिक मोड़ ले लिया है. इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर कैंपेन शुरू करने वाली कारगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर को केंद्र में रखकर बयान और प्रतिक्रियाएं आने लगे हैं.
बीजेपी के सांसद प्रताप सिम्हा ने गुरमेहर की तुलना 1993 मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड और आतंकी दाऊद इब्राहिम से की है. प्रताप सिम्हा ने ट्विटर पर कौर और दाऊद की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘कम से कम दाऊद ने अपने राष्ट्र-विरोधी रवैये को सही ठहराने के लिए अपने पिता के नाम का इस्तेमाल नहीं किया.’
— Pratap Simha (@mepratap) February 26, 2017तस्वीर में कौर की तख्ती पर लिखे ‘पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा, जंग ने मारा’ के जवाब में दाऊद के हाथ में थमाई तख्ती में लिखा, ‘मैंने 1993 में लोगों को नहीं मारा, बमों ने मारा.’ गुरमेहर कौर के इस बयान पर कई नामचीन लोगों ने सोशल मीडिया में अपनी प्रतिक्रिया दी. क्रिकेटर विरेंदर सहवाग ने ट्विटर पर हाथ में तख्ती लिए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसपर लिखा है, ‘मैंने दो तिहरे शतक नहीं बनाए, मेरे बैट ने बनाए.’
सहवाग के ट्वीट्स का अभिनेता रणदीप हूडा ने समर्थन किया है. इसके बाद कई लोगों ने दोनों सेलिब्रिटीज को निशाना बनाया, हालांकि बड़ी संख्या में यूजर्स उनके पक्ष में भी नजर आए. वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता ने सहवाग और हूडा के ट्वीट्स पर निराशा जताई और लिखा, ‘वीरू और रणदीप, बड़े दिल वाले सितारे, आपका ऐसा करना दुखद है. किसी की देशभक्ति को सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है और उसके (गुरमेहर) पर उसके पिता के अप्रतिम बलिदान की मुहर है.’Bat me hai Dum !#BharatJaisiJagahNahi pic.twitter.com/BNaO1LBHLH
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 26, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.