live
S M L

बीजेपी सांसद ने 'कैंपेन गर्ल' गुरमेहर कौर की दाऊद से तुलना की

सोशल मीडिया पर गुरमेहर और प्रताप सिम्हा दोनों के पक्ष में लोग अपनी प्रतिक्रिया रख रहे हैं

Updated On: Feb 27, 2017 09:00 PM IST

FP Staff

0
बीजेपी सांसद ने 'कैंपेन गर्ल' गुरमेहर कौर की दाऊद से तुलना की

रामजस कॉलेज हिंसा पर शुरू हुए विवाद ने पूरी तरह से राजनीतिक मोड़ ले लिया है. इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर कैंपेन शुरू करने वाली कारगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर को केंद्र में रखकर बयान और प्रतिक्रियाएं आने लगे हैं.

बीजेपी के सांसद प्रताप सिम्हा ने गुरमेहर की तुलना 1993 मुंबई बम धमाकों के मास्‍टरमाइंड और आतंकी दाऊद इब्राहिम से की है. प्रताप सिम्हा ने ट्विटर पर कौर और दाऊद की तस्‍वीर पोस्‍ट करते हुए लिखा, ‘कम से कम दाऊद ने अपने राष्‍ट्र-विरोधी रवैये को सही ठहराने के लिए अपने पिता के नाम का इस्‍तेमाल नहीं किया.’

तस्‍वीर में कौर की तख्‍ती पर लिखे ‘पाकिस्‍तान ने मेरे पिता को नहीं मारा, जंग ने मारा’ के जवाब में दाऊद के हाथ में थमाई तख्‍ती में लिखा, ‘मैंने 1993 में लोगों को नहीं मारा, बमों ने मारा.’ गुरमेहर कौर के इस बयान पर कई नामचीन लोगों ने सोशल मीडिया में अपनी प्रतिक्रिया दी. क्रिकेटर विरेंदर सहवाग ने ट्विटर पर हाथ में तख्‍ती लिए अपनी एक तस्‍वीर पोस्‍ट की है, जिसपर लिखा है, ‘मैंने दो तिहरे शतक नहीं बनाए, मेरे बैट ने बनाए.’ सहवाग के ट्वीट्स का अभिनेता रणदीप हूडा ने समर्थन किया है. इसके बाद कई लोगों ने दोनों सेलिब्रिटीज को निशाना बनाया, हालांकि बड़ी संख्‍या में यूजर्स उनके पक्ष में भी नजर आए. वरिष्‍ठ पत्रकार शेखर गुप्‍ता ने सहवाग और हूडा के ट्वीट्स पर निराशा जताई और लिखा, ‘वीरू और रणदीप, बड़े दिल वाले सितारे, आपका ऐसा करना दुखद है. किसी की देशभक्ति को सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है और उसके (गुरमेहर) पर उसके पिता के अप्रतिम बलिदान की मुहर है.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi