live
S M L

21 राज्यों और देश की 70 प्रतिशत आबादी पर है बीजेपी का कब्जा!

त्रिपुरा में बीजेपी को मिला पूर्ण बहुमत और नगालैंड को मिलाने के बाद बीजेपी गठबंधन का देश के 21 राज्यों पर कब्जा हो गया है

Updated On: Mar 04, 2018 03:18 PM IST

FP Staff

0
21 राज्यों और देश की 70 प्रतिशत आबादी पर है बीजेपी का कब्जा!

शनिवार को घोषित हुए तीन राज्यों (मेघालय, नगालैंड, त्रिपुरा) के चुनाव में बीजेपी ने त्रिपुरा में पूर्ण बहुमत हासिल हुआ है. त्रिपुरा में 25 साल से शासित सीपीएम को बीजेपी ने उखाड़ बाहर कर दिया है. इसी खबर के साथ बीजेपी गठबंधन की 21 राज्यों में सरकार बन गई है.

इसमें नगालैंड और त्रिपुरा का नाम भी शामिल है. अगर इस सारे गणित को जोड़ें तो देश की 70 प्रतिशत आबादी पर बीजेपी का कब्जा है.

यब कोई पहली बार नहीं है जब किसी पार्टी को इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है या देश के इतने बड़े हिस्से पर कब्जा है. इससे पहले साल 1993 के अंत में कांग्रेस ने कुल 26 राज्यों में 16 राज्यों में अपने सरकार बनाई थी. जिसमें 15 राज्यों में उसकी अपनी सरकार थी. बीजेपी ने इन चुनावों के साथ नॉर्थ-ईस्ट में अपनी बड़ी उपस्थिति दर्ज की है.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक 2014 में, जब नरेंद्र मोदी सरकार दिल्ली में सत्ता में आई तो बीजेपी की हालत बेहद नाजुक थी. 2014 में बीजेपी की सिर्फ सात राज्यों में सरकार थी. करीब 67 प्रतिशत सांसद इन्हीं 21 राज्यों से ताल्लुक रखते थे, जहां अब बीजेपी पूर्ण रूप से या गठबंधन में काबिज हो गई है. इनमें से 13 राज्यों में तब कांग्रेस का राज था. जो अब गिरकर सिर्फ 4 राज्यों में सिमट गया है- पंजाब, कर्नाटक, मिजोरम, पुडुचेरी.

New Delhi: Prime Minister Narendra Modi claps hands during an event with BJP party workers after their victory in North-East Assembly election at party headquarters in New Delhi on Saturday. PTI Photo by Kamal Singh (PTI3_3_2018_000156B)

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक 2011 में हुई जनगणना के मुताबिक एनडीए शासित राज्यों में 849,825,030 लोग रहते हैं जो कि कुल आबादी का 70 प्रतिशत है. जबकि कांग्रेस का राज सिर्फ देश की कुल आबादी के 7.53 प्रतिशत लोगों पर ही है.

एनडीए शासित सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्यो में यूपी (199 मिलियन), महाराष्ट्र (112 मिलियन), बिहार (104 मिलियन), आंध्र प्रदेश (84 मिलियन), मध्य प्रदेश (72 मिलियन), राजस्थान (68 मिलियन) और गुजरात (60 मिलियन) शामिल हैं.

बीजेपी सभी BIMARU राज्यों में सत्ता पर काबिज है. वहीं सबसे ज्यादा व्यापार को बढ़ावा देने वाले (गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) राज्यों में भी बीजेपी की सरकार है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi