सबरीमाला मंदिर में दो महिलाओं के प्रवेश का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले में बीजेपी सांसद वी मुरलीधरन ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है और उनसे इस मामले में नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी से जांच करवाने की मांग की है.'
गौरतलब है कि बुधवार को 50 साल से कम उम्र की दो महिलाओं ने सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन किए थे. इन दोनों महिलाओं का नाम बिंदु और कनकदुर्गा है. सीपीआई (एमएल) की कार्यकर्ता बिंदु की उम्र 42 साल है और वो कोझीकोड जिले की रहने वाली हैं. जबकि 44 वर्षीय कनकदुर्गा मल्लपुरम जिले की रहने वाली हैं.
महिलाओं ने बताया था कि उन्होंने मंगलवार आधी रात से मंदिर की सीढियां चढ़ना शुरू किया और रात 3.45 तक वो दर्शन के लिए पहुंच चुकी थीं. कनकदुर्गा ने बताया था कि उन्होंने अपनी यात्रा पुलिस प्रोटेक्शन के बगैर पूरी की इस दौरान किसी भी प्रदर्शनकारी से उनका सामना नहीं हुआ.
उन्होंने कहा था, ' हम आधी रात तक पंबा पहुंच चुके थे. इसके बाद हम पुलिस स्टेशन भी गए. लेकिन फिर इसके बाद हम बिना पुलिस प्रोटेक्शन के आगे बढ़े.' वहीं सीएम पिनारई विजयन ने कहा था कि हमने पुलिस को उन सभी महिलाओं को पुलिस प्रोटेक्शन देने के निर्देश दिए हैं जो मंदिर में प्रवेश करना चाहती हैं.
इससे पहले इन दोनों महिलाओं ने पिछले साल भी मंदिर के अंदर प्रवेश करने की कोशिश की थी लेकिन उस वक्त उन्हें वापस लौटा दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 28 सितंबर को अपने निर्णय में सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को प्रवेश करने की इजाजत दे दी थी. मगर श्रद्धालुओं के विरोध-प्रदर्शन के चलते अभी तक कोई भी महिला अंदर नहीं जा सकी थी.
BJP MP V. Muraleedharan writes to Union Home Minister Rajnath Singh seeking probe by national security agencies into the entry of two women in #SabarimalaTemple. (file pic) pic.twitter.com/WlRdF4i0P3
— ANI (@ANI) January 3, 2019
ये भी पढ़ें: गुरदासपुर में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की खास बातें
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक जवाब से विरोधियों को कर दिया 'चारों खाने चित'!
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.