live
S M L

गुजरात में कांग्रेस की बनेगी सरकार, बीजेपी की नहीं: बीजेपी सांसद

संजय काकड़े ने दावा किया कि ‘पूर्ण बहुमत को भूल जाइए, पार्टी को सरकार बनाने तक के लिए पर्याप्त सीटें नहीं मिलेंगी. जबकि नतीजों में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंचेगी’

Updated On: Dec 17, 2017 10:41 AM IST

Bhasha

0
गुजरात में कांग्रेस की बनेगी सरकार, बीजेपी की नहीं: बीजेपी सांसद

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी एग्जिट पोल ने बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की है वहीं बीजेपी के ही एक सांसद को इसे लेकर आशंका है.

बीजेपी के राज्यसभा सांसद संजय काकड़े ने दावा किया कि उनकी पार्टी को गुजरात में अगली सरकार बनाने के लिए जरूरी सीटें नहीं मिलेंगी.

काकड़े ने दावा किया कि ‘पूर्ण बहुमत को भूल जाइए, पार्टी को सरकार बनाने तक के लिए पर्याप्त सीटें नहीं मिलेंगी. जबकि नतीजों में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंचेगी.’

उन्होंने कहा कि यदि फिर भी बीजेपी गुजरात में अपनी सत्ता कायम रख सकी तो वो सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी के बलबूते होगा.

काकड़े ने दावा किया कि उनकी टीम ने गुजरात में एक सर्वेक्षण किया है और उनका दावा सर्वेक्षण के नतीजों पर आधारित है. उन्होंने कहा कि ‘मैंने 6 लोगों की एक टीम गुजरात भेजी थी. वो अधिकतर ग्रामीण इलाकों में गए जहां वो किसानों, चालकों, वेटरों और मजदूरों से मिले. उनके सर्वेक्षण के आधार पर और खुद के अवलोकन से मुझे लगता है कि बीजेपी को गुजरात में पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा.’

काकड़े ने अपने अनुमान के लिए बीजेपी सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पार्टी के खिलाफ नकरात्मक भावना की बीजेपी को कीमत चुकानी पड़ सकती है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi