live
S M L

#MeToo कैंपेन पर बोले बीजेपी सांसद- 2 से 4 लाख रुपए लेकर महिलाएं लगा देती हैं आरोप

उदित ने कहा, क्या मीटू कैंपेन का दुरुपयोग नहीं किया जा सकता. एक पुरुष की जिंदगी इन सब चीजों से बर्बाद हो रही है

Updated On: Oct 09, 2018 02:28 PM IST

FP Staff

0
#MeToo कैंपेन पर बोले बीजेपी सांसद- 2 से 4 लाख रुपए लेकर महिलाएं लगा देती हैं आरोप

बीजेपी सांसद उदित राज ने मीटू कैंपेन पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा, '2 से 4 लाख रुपए लेकर महिलाएं, पुरुषों पर आरोप लगाती हैं. मैं स्वीकार करता हूं कि यह पुरुषों का स्वभाव है लेकिन क्या महिलाएं बिल्कुल सही हैं?'

उदित ने कहा, 'क्या मीटू कैंपेन का दुरुपयोग नहीं किया जा सकता. एक पुरुष की जिंदगी इन सब चीजों से बर्बाद हो रही है.'

देश में फिलहाल मी टू कैंपेन चर्चा का विषय बना हुआ. बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ के आरोप लगाने के बाद इस मामले पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है.

हाल ही में केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने भी मी टू कैंपेन पर बयान दिया था. उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि देश में मी टू कैंपेन शुरू हो गया है. लेकिन मैं आशा करती हूं कि ये अभियान कंट्रोल में ही रहे. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यौन उत्पीड़न के खिलाफ महिला का गुस्सा कभी बेकार नहीं जाता.

इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि जो लोग यौन उत्पीड़न करते हैं, महिलाएं उन्हें कभी नहीं भूलती. इसलिए मैंने कानून मंत्रालय को लिखा है कि ऐसे मामलों में शिकायत दर्ज कराने के लिए समयसीमा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा, अब 10-15 साल बाद भी लोग ऐसे मामलों की शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi