भगवान हनुमान दलित थे. भगवान हनुमान मनुवादी भगवान राम के गुलाम भी थे और अब भगवान हनुमान मुसलमान भी हैं. ऐसा कहना बीजेपी के अन्य-अन्य नेताओं का है. इस पूरे विवाद की जड़ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. योगी ने ही सबसे पहले हनुमान को दलित बताया था. फिर आईं बीजेपी की पूर्व सांसद सावित्री बाई फुले, उन्होंने हनुमान को मनुवादी भगवान राम का गुलाम बताया और अब आए हैं बीजेपी के ही विधायी परिषद के सदस्य बुक्कल नवाब.
बकौल बुक्कल नवाब भगवान हनुमान मुसलमान थे. नवाब ने कहा, हमारा मानना है हनुमान जी मुसलमान थे, इसलिए मुसलमानों के अंदर जो नाम रखा जाता है वो रहमान, रमजान, फरमान, जिशान, कुर्बान जितने भी नाम रखे जाते हैं वो करीब-करीब उन्हीं पर रखें जाते हैं.
#WATCH: BJP MLC Bukkal Nawab says "Hamara man'na hai Hanuman ji Muslaman theyy, isliye Musalmanon ke andar jo naam rakha jata hai Rehman, Ramzan, Farman, Zishan, Qurban jitne bhi naam rakhe jaate hain wo karib karib unhi par rakhe jaate hain." pic.twitter.com/1CoBIl4fPv
— ANI (@ANI) December 20, 2018
हनुमान जी की जाति को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. नवंबर की शुरुआत में योगी ने छत्तीसगढ़ में भी चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि हनुमान सबसे बड़े आदिवासी हैं, वनवासी हैं. जब भगवान राम वनवास पर थे तब उन्होंने स्थानीय आदिवासियों को राक्षसों के आतंक से मुक्ति दिलाई थी. जिस तरह राम ने यह काम त्रेतायुग में किया था, उसी तरह बीजेपी राज्य में रामराज लाने की कोशिश कर रही है.
सीएम योगी ने यह भी कहा था कि हनुमान ने पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक सबको जोड़ने का काम किया. उन्होंने चौपाइयों के जरिए वोटरों को अपने पक्ष में वोट करने के लिए भी कहा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.