दही हांडी उत्सव के दौरान लड़की भगाने में मदद की बात करने वाले बीजेपी विधायक को नोटिस भेज कर उनसे जवाब मांगा गया है. मुंबई की घाटकोपर पश्चिम विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राम कदम ने विदास्पद बयान दिया था जिसमें उन्होंने लड़कों को लड़की भगाने में मदद करने का ऑफर दिया था. राम कदम के इस बयान पर महाराष्ट्र महिला राज्य आयोग की अध्यक्ष विजया राहतकर ने नाराजगी जताई है. उन्होंने महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान को लेकर बीजेपी के विधायक राम कदम को नोटिस भेज कर जवाब मांगा है. राम कदम को 8 दिनों के अंदर जवाब देने कते लिए कहा गया है.
Maharashtra State Commission for Women suemoto took cognizance of controversial statement of MLA Shri Ram Kadam. Commission asked him to present his side within period of 8 days. In this regard, statements of Smt @VijayaRahatkar Ji, chairperson of commission :@NCWIndia @ANI pic.twitter.com/P4pvNI6jE1
— Maharashtra Women Commission (@mscw_bandra) September 5, 2018
बीजेपी विधायक ने सोमवार रात युवाओं से कथित तौर से कहा था कि वे जिस लड़की को पसंद करते है, अगर वो उनके प्रस्ताव को ठुकरा देती है तो वो उनके लिए खुद उस लड़की का ‘किडनैप’ करेंगे. हालांकि ‘दही-हांडी’कार्यक्रम में दिए इस बयान के लिए उन्होंने बाद में माफी भी मांगी.
One BJP MLA has offered from a stage to help boys kidnap girls and marry them even against the will of the girls. I guess he believes marriage is like forming a govt. Ashamed and disgraced that he sits in the legislative assembly of Maharashtra- a land of culture & women liberty
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) September 4, 2018
बताया जा रहा है कि दही हांडी उत्सव में राम कदम वहां मौजूद गोविंदाओं से बात कर रहे थे. इस दौरान एक लड़के ने उनसे कहा- 'साहब मैंने एक लड़की को प्रपोज़ किया था. उसने मुझे रिजेक्ट कर दिया. प्लीज मेरी मदद कीजिए.' इस पर बीजेपी विधायक राम कदम ने लड़के को प्यार करने का 'टिप्स' देते हुए कहा, 'मेरा मोबाइल नंबर लिख लो. मैं तुम्हारी 100 फीसदी मदद करूंगा. पहले अपने माता-पिता को लेकर आओ. अगर वो शादी के लिए राजी नहीं होते, तो मैं तुम्हारी मनपसंद की लड़की भगा लाऊंगा. फिर तुम उससे शादी कर लेना.'
बीजेपी विधायक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उनके इस बयान की हर तरफ आलोचना हो रही है. शिवसेना ने भी उनके इस बयान की आलोचना की है. राम कदम के इस विवादित बयान को लेकर एमएनएस और एनसीपी ने उनकी तुलना रावण से की थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.