जम्मू-कश्मीर कैबिनेट में फेरबदल हो गया. राज्यपाल एनएन वोहरा ने सोमवार को आठ मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इन मंत्रियों में एक विवादों में घिरे कठुआ से बीजेपी विधायक राजीव जसरोटिया हैं. कठुआ में 8 साल की एक बकरवाल लड़की से रेप और फिर उसकी हत्या के बाद जसरोटिया कुछ दिनों के लिए गायब हो गए थे. जसरोटिया पर आरोप है कि उन्होंने रेप के आरोपियों के समर्थन में निकाली गई रैली में हिस्सा लिया था.
जसरोटिया को मंत्री बनाए जाने के पीछे बीजेपी के कोर वोटों की चिंता माना जा रहा है क्योंकि कठुआ मामले के बाद प्रदेश सरकार पर इतना दबाव पड़ा कि बीजेपी के दो मंत्रियों चंदर प्रकाश गंगा और लाल सिंह को महबूबा कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा. उस घटना के बाद 17 अप्रैल को बीजेपी प्रमुख सत शर्मा की अगुआई में बीजेपी के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा देने का प्रस्ताव दिया. सूत्रों का मानना है कि सत शर्मा को इसलिए मंत्री बनाया गया क्योंकि दिसंबर में उनका बीजेपी अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के स्थानीय नेता मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष से नाराज हैं इसलिए 2019 के लिए अभी से किसी नए चेहरे की तलाश शुरू हो गई है. सूत्रों के हवाले से इस पद के लिए अशोक कौल को सबसे पसंदीदा उम्मीदवार माना जा रहा है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह प्रदेश हाई कमान के साथ बैठक कर चुके हैं. 24 अप्रैल की उस बैठक में सत शर्मा, निर्मल सिंह और अशोक कौल भी शामिल थे. शाह की उस बैठक का मकसद प्रदेश की कैबिनेट पर चर्चा करना था.
(न्यूज18 के लिए सुहास मुंशी की रिपोर्ट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.