live
S M L

मायावती पर टिप्पणी के बाद BJP विधायक साधना सिंह ने दी सफाई, कहा- अपमान करने की नहीं थी मंशा

साधना सिंह ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर की गई टिप्पणी को लेकर खेद प्रकट किया है.

Updated On: Jan 20, 2019 06:13 PM IST

FP Staff

0
मायावती पर टिप्पणी के बाद BJP विधायक साधना सिंह ने दी सफाई, कहा- अपमान करने की नहीं थी मंशा

बीजेपी विधायक साधना सिंह का हाल ही में एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में साधना सिंह के जरिए बीएसपी सुप्रीमो मायावती के लिए अमर्यादित टिप्पणी की गई थी. जिसके बाद अब साधना सिंह ने इसको लेकर माफी मांगी है.

बीएसपी प्रमुख मायावती पर अपने बयान को लेकर साधना सिंह ने लिखित में कहा 'मेरी मंशा किसी को अपमानित करने की नहीं थी, बल्कि मेरी मंशा सिर्फ और सिर्फ यही थी कि 2 जून 1995 को गेस्ट हाउस कांड में बीजेपी ने जो मायावती की मदद की थी उसे सिर्फ याद दिलाना था न कि उनका अपमान करना था. यदि मेरे शब्दों से किसी को कष्ट हुआ है तो मैं खेद प्रकट करती हूं.'

दरअसल, बबुरी में किसान कुंभ महाअभियान कार्यक्रम के तहत रैली का आयोजन किया गया था. इस दौरान मुगलसराय विधायक साधना सिंह ने मायावती पर निशाना साधा. बीजेपी एमएलए साधना सिंह ने मायावती पर टिप्पणी करते हुए कहा 'मायावती न तो महिला लगती हैं न ही पुरुष. वह तो किन्नर से भी बदतर हैं.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi