live
S M L

बागी बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा को अमित शाह ने ऐसे किया खुश

आहूजा ने कुछ दिनों पूर्व ही बीजेपी से टिकट ना मिलने पर जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की बात कही थी, लेकिन गुरुवार को उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया

Updated On: Nov 22, 2018 08:58 PM IST

FP Staff

0
बागी बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा को अमित शाह ने ऐसे किया खुश

बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ से विधायक और हिंदूवादी नेता ज्ञानदेव आहूजा को बीजेपी ने राज्य का उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा कर दी है. आहूजा ने कुछ दिनों पूर्व ही बीजेपी से टिकट ना मिलने पर जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की बात कही थी, लेकिन गुरुवार को उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया. बीते बुधवार को उनकी मुलाकात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात हुई थी.

नामांकन वापस लेने पहुंचे आहूजा ने कहा, बुधवार को जयपुर आए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मेरी मुलाकात हुई. जनता ने देखा वे मेरा हाथ पकड़ कर ले गए और बोले आपका टिकट कटने की जिम्मेदारी मैं लेता हूं. अमित शाह के आग्रह के बाद ही मैं अपना नामांकन वापस लेने को तैयार हुआ हूं.

आहूजा ने कहा, 'छत्रपति शिवाजी की रणनीति चार कदम आगे और दो कदम पीछे की रणनीति से भी जंग जीती जा सकती है. 'हिंदुत्व को लेकर जो मुद्दे हैं उन पर मैं काम और संघर्ष करता रहूंगा'.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi