live
S M L

कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे ने सार्वजनिक मंच से अधिकारियों को धमकाया, वीडियो वायरल

आकाश हाल ही में विधायक बने हैं और एक सार्वजनिक कार्यक्रम से अधिकारियों को धमकाते हुए नजर आए हैं.

Updated On: Jan 26, 2019 10:15 PM IST

FP Staff

0
कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे ने सार्वजनिक मंच से अधिकारियों को धमकाया, वीडियो वायरल

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय का नया रूप देखने को मिला है. आकाश हाल ही में विधायक बने हैं और एक सार्वजनिक कार्यक्रम से अधिकारियों को धमकाते हुए नजर आए हैं. वहीं अब उनका धमकाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है.

मध्य प्रदेश के इंदौर में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय नगर निगम के अधिकारियों से नाराज नजर आए. जिसके बाद समारोह में एक पुल के शिलान्यास के दौरान उन्होंने कहा 'मुझे बिना बताए कार्यक्रम रख दिया, कल शाम सुचना मिली. नगर निगम अधिकारी सुन लें, आगे से कार्यक्रम आप समय पर पुछकर रखें, वरना आप समझ जाना की क्या होगा.'

दरअसल, आकाश इस बात से नाराज थे कि पुल के शिलान्यास का कार्यक्रम उनसे बिना पुछे रख दिया गया और साथ ही उन्हें इस बात की जानकारी भी एक दिन पहले शाम को दी गई. आकाश इंदौर से विधायक हैं. वहीं पिछले दिनों इंदौर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में निमंत्रण पत्र पर उनका नाम नहीं था. जिसको लेकर भी वो नाराज थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi