live
S M L

कर्नाटक: सरकार गिराने के लिए आखिरी दांव खेल सकती है बीजेपी, जानिए क्या है पूरा मामला

बीजेपी और कांग्रेस के सियासी युद्ध के बीच तमाम कयास लगाए जा रहे हैं

Updated On: Jan 29, 2019 03:48 PM IST

FP Staff

0
कर्नाटक: सरकार गिराने के लिए आखिरी दांव खेल सकती है बीजेपी, जानिए क्या है पूरा मामला

कर्नाटक का सियासी तूफान अभी तक थमा नहीं है. टीओआई के मुताबिक जेडीएस और कांग्रेस की गठबंधन सरकार को गिराने के लिए बीजेपी आखिरी दांव खेल सकती है. कहा यह भी जा रही है कि हालही में कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने इस्तीफे की धमकी दी थी, इस धमकी के बाद बीजेपी को एक बड़ा मौका मिलने की उम्मीद है.

बीजेपी और कांग्रेस के सियासी युद्ध के बीच यह कयास लगाए जा रहे हैं कि पूर्व मंत्री रमेश जरकिहोली समेत 6 बागी विधायक बजट सत्र शुरू होने से पहले इस्तीफा दे देंगे. बजट सत्र 8 फरवरी से शुरू हो सकता है. सूत्रों का कहना है कि सत्र से पहले सभी विधायक एक साथ आएंगे और इस्तीफा देंगे.

बीजेपी इस उम्मीद में है कि 6 विधायकों के इस्तीफा देने से जेडीएस और कांग्रेस को बड़ा झटका लगेगा और बीजेपी के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने का दरवाजा खुल जाएगा.

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों में कांग्रेस के पास 80 विधायक और जेडीएस के पास 37 विधायक हैं. बीएसपी के एक विधायक और 2 निर्दलीय विधायक भी गठबंधन का हिस्सा हैं हालांकि उन्होंने सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. बीजेपी के पास इस समय 104 विधायक हैं.

ये भी पढ़ें: George Fernandes: इमरजेंसी से उभरा जननायक, जिस पर राष्ट्रद्रोह का आरोप थोपा गया

ये भी पढ़ें: यूनिवर्सल बेसिक इनकमः सरकार के लिए पैसे जुटाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi