live
S M L

बीजेपी महाकुंभ में बोले पीएम मोदी- 440 से 44 हो गई कांग्रेस आत्ममंथन के लिए तैयार नहीं

भोपाल के जंबूरी मैदान में बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया गया है, यह आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर हो रहा है

| September 25, 2018, 04:47 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Sep 25, 2018

  • 15:07(IST)

    विकास के मुद्दे पर बहस करे, देश को विकास की राह पर ले जाए, आलोचना और विरोध भी विकास पर हो लेकिन कांग्रेस के पास वो ताकत नहीं है. उन्हें सिर्फ कीचड़ उछालना है. वो जितना कीचड़ उछालेंगे उतना कमल खिलेगा- पीएम मोदी.

  • 15:05(IST)

    कांग्रेस पार्टी एक बोझ बन गई है, ऐसे लोगों से बचाना भी लोकतंत्र का हिस्सा है- पीएम मोदी

  • 15:04(IST)

    कांग्रेस देश में गठबंधन नहीं कर पा रही तो विदेश से गठबंधन कर रही है.- पीएम मोदी

  • 15:03(IST)

    कई मुस्लिम देशों में तीन तलाक बैन है, लेकिन अपने देश में वोट बैंक की राजनीति करने वाले लोग इसका विरोध कर रहे हैं. क्या इस देश की मुसलमान बहनों को शांति और सुखहाली से जीने का हक नहीं है- पीएम मोदी

  • 15:02(IST)

    यह पहला चुनाव है जब इस भूमि पर पैदा हुए अटल बिहारी वाजपेयी नहीं है- पीएम मोदी

  • 14:59(IST)

    बीजेपी जैसे समर्पित लोग कांग्रेस के पास नहीं- पीएम मोदी

  • 14:58(IST)

    हमारा मंत्र है- मेरा बूथ- सबसे मजबूतः पीएम मोदी

  • 14:58(IST)

    हम धनबल से चुनाव नहीं लड़ते, हम जनबल से चुनाव लड़ते हैं.- पीएम मोदी

  • 14:57(IST)

    कांग्रेस ने झूठ का रास्ता चुना है. देश हमारे काम को देख रहा है. हम एक भारत- श्रेष्ठ भारत के रास्ते पर चल रहे हैं.- पीएम मोदी

  • 14:56(IST)

    125 साल पुरानी पार्टी छोटे-छोटे दलों से सर्टिफिकेट मांग रही है. चार साल का समय मिला लेकिन पार्टी ने आत्मचिंतन नहीं किया. कुछ भी देशहित में नहीं किया- पीएम मोदी

  • 14:54(IST)

    कांग्रेस को यह बर्दाश्त नहीं कि कोई चायवाला प्रधानमंत्री बने. उन्हें यह पद खुद का लगता है. वो गरीब के बेटे को इस पद पर स्वीकार नहीं कर सकते.- पीएम मोदी

  • 14:53(IST)

    440 से 44 हो गई कांग्रेस पार्टी आत्ममंथन के लिए तैयार नहीं- पीएम मोदी

  • 14:52(IST)

    जो पार्टी 125 साल से भी बड़ी हो, जिस पार्टी के पास सैकड़ों रिटायर्ड कैबिनेट मंत्री हो, अनेकों पूर्व सांसद, विधायक, गवर्नर हो. उस पार्टी को ऐसा क्या हुआ कि उस पार्टी को खोजना पड़ रहा है- पीएम मोदी

  • 14:50(IST)

    शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने मध्य प्रदेश में विकास की गति प्रदान की है. आज हर रैकिंग में मध्य प्रदेश का नंबर ऊपर है- पीएम मोदी

  • 14:50(IST)

    10 साल तक यूपीए की सरकार ने मध्य प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार किया- पीएम मोदी

  • 14:43(IST)

    वोट बैंक की राजनीति ने समाज को दीमक की तरह तबाह कर दिया है और इसलिए आजादी के 70 साल में जो बर्बादी आई उससे मुक्त कराना बीजेपी की जिम्मेदारी है- पीएम मोदी.

  • 14:42(IST)

    हम सबका दायित्व बनता है कि समाज के सभी वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए योजनाओं को आगे बढ़ा रहे हैं. हम पिछड़ा जिला, ब्लॉक, गांव और पिछड़े परिवार को आगे लाने के लिए काम कर रहे हैं.- पीएम मोदी

  • 14:41(IST)

    सबका साथ- सबका विकास सिर्फ चुनावी नारा नहीं है बल्कि देश के विकास और सभी को साथ लेकर चलने के लिए एक सोचा समझा मार्ग है.- पीएम मोदी

  • 14:40(IST)

    हम वो लोग हैं जिन्हें गांधी, लोहिया और दीनदयाल तीनों मंजूर हैं- पीएम मोदी.

  • 14:39(IST)

    देश तीन महापुरुषों को भूल नहीं सकता- महात्मा गांधी, राम मनोहर लोहिया और दीनदयाल उपाध्याय- पीएम मोदी

  • 14:35(IST)

    कई वर्षों से 25 सितंबर को मध्य प्रदेश में दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाने की परंपरा है.- पीएम मोदी

  • 14:32(IST)

    विश्व में बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जिसके विचारधारा को एक शब्द में जाना जाता है, वो है- एकात्म मानववाद. बीजेपी अकेली पार्टी है जो मानवता को लेकर राजनीति करती है.

  • 14:30(IST)

    भारतीय जनता पार्टी की 19 राज्यों में सरकार होना गर्व की बात है लेकिन उससे बड़ी बात विश्व की सबसे पार्टी होना है.- पीएम मोदी

  • 14:29(IST)

    पीएम मोदी ने कहा कि देश की हर पार्टी अमित शाह जैसा अध्यक्ष चाहती है और हर पार्टी के लोग अमित शाह पर चर्चा करने के लिए मजबूर हैं.

  • 14:25(IST)

    अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करने के लिए आए हैं.

  • 14:24(IST)

    इस चुनाव में विजय के लिए नहीं लड़ना है. इतने प्रचंड बहुमत से जीतना है कि विरोधी टीवी पर आंकड़े देखे तो दिल की धड़कन रुक जाए- अमित शाह

  • 14:23(IST)

    असम में 40 लाख अवैध घुसपैठिए हैं. एनआरसी के मुद्दे पर कांग्रेस ने राज्यसभा से लेकर लोकसभा तक हंगामा किया, हाय तौबा मचाया. ऐसा लगा कि उनकी नानी मर गई. अमित शाह ने कहा कि एनआरसी की प्रक्रिया अब रुकने वाली नहीं है.

  • 14:21(IST)

    कांग्रेस हर चुनाव से पहले मुद्दों को भटकाने का काम करती है.- अमित शाह

  • 14:21(IST)

    बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि भोपाल के जंबूरी मैदान में पांच लाख कार्यकर्ता मौजूद हैं.

  • 14:18(IST)

    पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा आज दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर संकल्प लेने का दिन है. आज देश में 11 करोड़ बीजेपी कार्यकर्ता हैं देश के 22 राज्यों में बीजेपी की सरकार है यानि देश के 70 फीसदी इलाके पर बीजेपी  की सरकार है. लेकिन ये सर्वोच्च नहीं हैं. हमें अभी अपना सर्वोच्च लक्ष्य हासिल करना है. हम इस महाकुंभ से बीजेपी का झंडा और ऊपर ले जाने का संकल्प लेकर जाएं.

बीजेपी महाकुंभ में बोले पीएम मोदी- 440 से 44 हो गई कांग्रेस आत्ममंथन के लिए तैयार नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्यप्रदेश में रैली करने वाले हैं. यह रैली भोपाल के जम्बूरी मैदान में आयोजित होने वाली है. इस रैली का आयोजन करने वालों का दावा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक आयोजन है. इस रैली से ही राज्य के चुनावी अभियान की शुरुआत होगी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. यह पहला मौका होगा जब मध्यप्रदेश में नरेंद्र मोदी और अमित शाह एक मंच पर नजर आएंगे.

आज जनसंघ के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन भी है. साथ ही मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की 'जन आशीर्वाद यात्रा' भी समाप्त हो रही है. लिहाजा बीजेपी इस समारोह को मेगा शो बनाने की तैयारी में है.

बस वालों की बेरुखी

बीजेपी इस रैली में देशभर से 10 लाख कार्यकर्ताओं को लाने की योजना में है. लेकिन बस ऑपरेटरों ने उनकी इस योजना पर पानी फेर दिया है. देशभर से बीजेपी कार्यकर्ताओं को बसों में भरकर लेकर आना था. लेकिन बस ऑपरेटरों का कहना है कि जब तक उन्हें पुराना बकाया नहीं मिल जाता तब तक वह किसी रैली या आम सभा के लिए बस नहीं देंगे. राज्य के परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह बस संचालकों से बात कर रहे हैं. राज्य में होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ के लिए कार्यकर्ताओं को लाने का जिम्मा प्रदेश इकाई को दिया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi