सत्ता पर काबिज बीजेपी के नेता विपक्षी दलों की तुलना कभी पाकिस्तान तो कभी आतंकवादी से कर रहे हैं. ऐसे बयानबाजी करने वाले नेताओं की गिनती दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. फूलपुर और गोरखपुर उपचुनावों के बाद योगी आदित्यनाथ ने यह ट्रेंड शुरू किया था. उन्होंने उपचुनावों में विपक्षी पार्टीयों के गठबंधन को सांप-नेवले की दोस्ती बताया था. उनका यह हमला समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर था जो साथ मिल कर इस चुनाव में उनके विरोधी थे.
विपक्षी दलों पर सत्ताधारी पार्टी के इन हमलों में अगला नाम बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा का है. पात्रा ने तो विपक्षी गठबंधन को मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के समर्थक बता दिया. इस संबंध में उन्होंने ट्विटर पर वीडियो जारी करते हुए एक ट्वीट किया था.
It’s not just the not yet formed “महागठबंधन” that desperately wants to stop India from having Modi as it’s PM in 2019 ..there are others as well..desperately trying for d same! Hafiz Saeed openly saying that he will shed blood of Narendra Modi https://t.co/Zdw0qY8i7c via @YouTube
— Sambit Patra (@sambitswaraj) June 3, 2018
इसके बाद रविवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी विपक्ष को अल कायदा के सरगना बिन लादेन का समर्थक और राष्ट्रवाद का दुश्मन बताते हुए ट्वीट किया. साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए विकास की नाव पर सवार हो कर 2019 लोकसभा चुनावों की विजय की ओर अग्रसर है.
शुभप्रभात
माओवादी,जातिवादी,सामन्तवादी और ओसामावादी सभी राष्ट्रवादी गठबंधन(NDA)के ख़िलाफ़ एकजुट हो गए हैं।लेकिन विकास की अविरल गंगा में बहते हुए NDA की नाव नियत गति से 2019 का पड़ाव अवश्य पार करेगी।— Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) June 4, 2018
सत्ताधारी दल के वरिष्ठ नेताओं की इस भाषा को विपक्षी दलों ने असंसदीय बताते हुए गहरा दुख जाहिर किया है. इस पर कांग्रेस की नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि राजनीति में सभ्यता की एक रेखा है जिसे किसी को पार नहीं करना चाहिए. हमें याद रखना चाहिए कि हम सभी राजनीतिक प्रतिद्वंदी हैं, हम वास्तविक जीवन में दुश्मन नहीं हैं. हम में से किसी किसी को भी व्यक्तिगत हमलों में शामिल नहीं होना चाहिए.
पुलवामा आतंकी हमले के लिए तैयार अपने आदमियों को आठ दिन पहले ही अजहर ने धीमी आवाज में एक ऑडियो संदेश जारी किया था
पुलवामा हमले के बाद MNS ने ‘म्यूजिक लेबल कंपनियों’ से पाकिस्तानी गायकों के साथ काम करना बंद करने के लिए कहा है
साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री मैरी शीला जेबरानी साउथ में याशिका के नाम से मशहूर थीं
Pulwama Attack शनिवार को खेला गया मुकाबला चैनल पर लाइव नहीं दिखाया गया
बुर्के में Ladies Toilet टॉयलेट में घुसे आरोपी सरकारी कर्मचारी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. गोवा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि उससे पूछताछ कर ऐसा करने के पीछे उसके मकसद का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है