बीते 3 दिन से दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के दफ्तर के वेटिंग रूम में धरने पर बैठे केजरीवाल को जवाब देने के लिए बीजेपी ने भी धरना का सहारा लिया है. दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंदर गुप्ता के नेतृत्व में बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा, विधायक मनिंदर सिरसा, विधायक जगदीश प्रधान दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री के वेटिंग हॉल में धरने पर बैठ गए हैं.
इनके साथ आम आदमी पार्टी (आप) के बागी विधायक कपिल मिश्रा भी धरने पर बैठे हैं. केजरीवाल की तरह इनकी भी 3 मांगें हैं. इनकी मांग है कि..
ये दिल्ली का CM ऑफिस हैं
हम दिल्ली के CM केजरीवाल के वेटिंग रूम में बैठे हैंहम यहां "धरने" पर बैठे हैं
तीन मांगे
1. केजरीवाल नौटंकी बंद करें
2. CM काम पर वापस लौटें
3. दिल्ली की जनता को पानी दो
प्रवेश वर्मा जी, विजेंदर गुप्ता जी, सिरसा जी, जगदीश प्रधान जी और कपिल मिश्रा pic.twitter.com/9p9qQIbi2t
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) June 13, 2018
इससे पहले कपिल मिश्रा ने ट्विट कर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने एलजी ऑफिस में सोमवार शाम से धरने पर बैठे अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगियों का मजाक उड़ाया है.
सोफ़े पे पड़ा हुआ हैं केजरीवाल देख लो - pic.twitter.com/X9okW5fuOr
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) June 13, 2018
इस बीच धरने की इस लड़ाई में आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाया कि जब भी एलजी को लेकर सवाल उठते हैं, बीजेपी क्यों उनके बचाव में कूद पड़ती है. पार्टी ने ट्वीट कर पूछा, 'हर बार एलजी साहब का बचाव करने बीजेपी के नेता क्यों आ जाते हैं? क्या बीजेपी के इशारों पर एलजी साहब यह कदम उठा रहे हैं?'
हर बार LG साहब का बचाव करने BJP के नेता क्यों आ जाते हैं? क्या BJP के इशारों पर LG साहब ये कदम उठा रहे हैं? - @Pankaj_aap, राष्ट्रीय सचिव
— AAP (@AamAadmiParty) June 13, 2018
बता दें कि अरविंद केजरीवाल और उनके 3 मंत्रियों ने एलजी से आईएएस अधिकारियों को हड़ताल खत्म करने का निर्देश देने और 4 महीने से कामकाज रोक कर रखे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने सहित 3 मांगें रखी है. जिसे एलजी अनिल बैजल ने खारिज कर दिया है.
मांगों के समर्थन में मंगलवार शाम को सत्येंद्र जैन अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए. वहीं बुधवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी इसे लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.