पश्चिम बंगाल से बीजेपी से स्थानीय नेता ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अप्रत्यक्ष रूप से धमकी दी है. सुरी में एसपी ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान निर्मल चंद्रा मंडल ने कहा 'दीदी (ममता बनर्जी) क्या होगा अगर आपके भतीजे (अभिषेक बनर्जी) की हत्या हो जाए?'
टाइम्स नाउ के मुताबिक, मंडल ने यह भी कहा कि केरल में बीजेपी ने हमेशा अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या का बदला लिया है. सीपीएम ने एक बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या की थी, इसके जवाब में बीजेपी उनके कार्यकर्ताओं को मार दिया था. टीएमसी ने इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर हवा दी है. मंडल बीरभुम जिले में मंडल स्तर के नेता हैं.
What will happen 'didi' (Mamata Banerjee), if one of your brothers or sisters gets killed?: Nirmal Chandra Mondal, BJP in Birbhum. TMC has filed a police complaint against him for this statement he made, yesterday #WestBengal pic.twitter.com/mlXnElpP5w
— ANI (@ANI) August 4, 2018
यह बिना ध्यान दिए कि उन्हें कैमरे पर रिकॉर्ड किया जा रहा है मंडल ने कहा 'डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बेटे और हमारे नेता आशुतोष मुखर्जी ने कहा था कि हमेशा गलत का विरोध करो और अगर गलत का बदला लेने की जरूरत हो तो वो भी लो. अब हम बदला लेंगे. आरएसएस ने सीपीएम से कहा था. सीपीएम हत्यारों की आपराधिक पार्टी है. वह हमारे साथ केरल में लड़ रही है. अगर वह हमारे एक कार्यकर्ता को मारते हैं, तो हम इसके बदले में उनके दो कार्यकर्ता मारते हैं. इस प्रकार की हिंसा अब यहां भी हो रही है.'
पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ महीनों में बहुत ज्यादा राजनीतिक हिंसा बढ़ गई है. इसमें टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए हैं. जून में बीजेपी चीफ दिलीप घोष ने भी विवादित स्पीच दी थी. इसमें उन्होंने टीएमसी कार्यकर्ताओं और नेताओं के एनकाउंटर करने की धमकी दे डाली थी.
राजभवन में हुई इस मीटिंग में पुलवामा हमले के बाद राज्य के लॉ एण्ड ऑर्डर पर चर्चा हुई
भारतीय वायुसेना की ओर से भारत-पाकिस्तान सीमा के पास युद्धाभ्यास आयोजित किया गया.
एक तरफ जहां चीन ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की है, वहीं दूसरी तरफ मसूद अजहर को बैन पर रोड़ा अटका रहा है
गूगल पर इस तरह की गलतियों का ये कोई नया या पहला मामला नहीं है. पिछले साल गूगल पर 'idiot' सर्च करने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की फोटो आती थी
उप राष्ट्रपति ने कहा, 'हमें विश्वास है कि हमारे फौजी सही समय पर उन्हें सबक सिखाएंगे